द नगरी न्यूज़ डेस्क : जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबिशन एंड कनवैंशन सेंटर (जेईसीसी) में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की जब सीएम के लिए मेरा नाम बोला गया तो एक बार मुझे भी समझ में नहीं आया। लेकिन मैं भी आप जैसे ही कार्यकर्ताओं के बीच में से आया हुॅं। आप सभी कैमरे की नजर में है आने वाले समय में आप भी जनप्रतिनिधि बनने वाले है। राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद ये पहली कार्यसमिति की बैठक आयोजित हो रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की यमुना जल समझौते पर कांग्रेस ने आज तक केंद्र और राज्य सरकार किसी को भी एक पत्र नहीं लिखा और अगर लिखा है तो वो लेकर आएं। वही उन्होने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा की पिछली सरकार में यहां गैंगस्टर आते थे, गोली चलाकर चले जाते थे। अब या तो गैंगस्टर राजस्थान में आएगा नहीं और आएगा तो बचकर जाएगा नहीं।वही उन्होने कहा की राजस्थान में किसी भी प्रकार की अशांति बर्दाश नही की जाएगी। वही उन्होने कहा की कांग्रेस बिजली का घाटा देकर गई लेकिन आने वाले समय में राजस्थान बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। कांग्रेस ने कोयला घोटाला किया और ERCP पर रोडे अटकाने का काम किया है।
वही सीएम भजनलाल ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की हमने 10 जुलाई को बजट पेश किया है हम 5 साल में 4 लाख युवाओ को रोजगार देगे।हम आने वाले समय में 10000 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगें । वही उन्होने कहा गैस सिलेंडर सस्ता किया डीजल पेट्रोल के दाम कम किए किसान सम्मान निधि को बढाने का काम किया । वही उन्होने कहा की ERCP का काम जल्द ही पुरा हो जाएगा और प्रधानमंत्री ERCP योजना का उद्घाटन करेंगे।
बैठक में सीएम भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ तमाम नेता मौजूद रहे हैं।