भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आज गुरूवार को खींवसर विधानसभा उपचुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया। मीडिया सेंटर के शुभारंभ अवसर पर चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार में हर वर्ग के साथ हर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य किया गया। खींवसर की जनता के स्वास्थ्य की चिंता करने वाली भाजपा सरकार ने अस्पताल को क्रमोन्नत करते हुए जिला अस्पताल का दर्जा दिया और जिला स्तरीय सुविधाएं विकसित करने के आदेश जारी किए। इतना ही नहीं, भाजपा सरकार की ओर से खींवसर में हो रहे अवैध खनन पर रोकने के साथ ही क्षेत्र में रोगजार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से राइजिंग राजस्थान के तहत प्रयास शुरू किए।
भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि भाजपा ने कर्मठ, निष्ठावान और जननेता प्रत्याशी को टिकट देकर जनभावनाओं का सम्मान किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बूथ एवं मंडल स्तर की टोली भाजपा के समर्थन में मतदान कराएगी और प्रत्याशी की प्रचंड जीत होगी। गोठवाल ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश से ब्लेकमेलिंग करने वाले नेताओं की दूकान बंद करने का काम किया है, अब खींवसर की जनता भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की डबल इंजन सरकार पर विश्वास जताएगी और पिछले 10 माह के कार्यों के आधार पर भाजपा प्रत्याशी को जीताकर भेजेगी। भाजपा खींवसर के साथ ही सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज कराएगी। गोठवाल ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मीडिया भी स्वतंत्र रूप से अपनी भूमिका निभा रहा है। ऐसे में भाजपा ने मीडियाकर्मियों के सहयोग के लिए मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और नागौर जिला प्रभारी अशोक सैनी ने कहा कि भाजपा समाज के अंतिम व्यक्ति को उसके अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया विभाग से खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी जीतमल पंचारिया, प्रदेश प्रवक्ता जोगेंद्र राजपुरोहित ,बनवारी लाल शर्मा, विधानसभा मीडिया संयोजक सुरेन्द्र बोरण सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।