दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आबकारी नीति मामले मे 17 महीनो के बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर आज दिल्ली में स्थित आदमी पार्टी के कार्यालय पर कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ-साथ अपने वकील साथियों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। वकील साथी मेरे लिए भगवान स्वरूप हैं, जिन्होंने एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में धक्के खाए। आज मेरे सभी वकील साथियों ने मिलकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाया है और मैं आप सभी के बीच में हूं। अब जल्द ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी बीजेपी की साज़िशों को परास्त करके बाहर आयेंगे।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की आपके आंसुओं ने ही मुझे ताक़त दी मुझे उम्मीद थी कि 7-8 महीने में मुझे न्याय मिल जाएगा लेकिन 17 महीने लग गए। मैं 17 महीने जेल में रहा, आपके आंसुओं ने मुझे ताक़त दी और तमाम साज़िशों के बाद भी जीत सच्चाई और ईमानदारी की ही हुई।उन्होंने सोचा अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को जेल में डालेंगे तो हम सड़ जाएंगे। लेकिन जनता के आंसुओं की ताकत से जेल के ताले पिघल गए हैं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के कार्यालय मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले का साथ भगवान देता है मैं 17 महीने तक जेल में रहा और तमाम साज़िशों से लड़ते हुए बजरंगबली जी के आशीर्वाद से आपके बीच में हूं। आज मंदिर में पुजारी जी ने सफल होने का आशीर्वाद दिया। मैंने उनसे कहा कि हमारे लिये दिल्ली के एक-एक बच्चे के लिए शानदार स्कूल बनाना ही सफलता का मंत्र है। हमारे असली सारथी अरविंद केेजरीवाल अभी जेल में बंद हैं। उनके ऊपर बजरंगबली की बहुत कृपा है, वह जल्द ही बाहर होंगे। मेरे ऊपर बजरंगबली जी के साथ-साथ बाबा साहेब के संविधान की बहुत कृपा हुई। आज मैं उनके द्वारा लिखे हुए संविधान की ताक़त की वजह से बचकर आया हूं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के कार्यालय मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की मैं आप के कार्यकर्ताओं का शुक्रगुज़ार हूं जब मैं जेल में गया तो वहां मुझे एक छोटी सी कोठरी में रखा गया। वहां के सिपाहियों ने कहा कि हमें ऊपर से बहुत हिदायतें हैं। मैंने उन्हें बताया कि मैं जंतर-मंतर पर अख़बार पर सोया हूं। मैं अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह वाराणसी में स्टेशन पर सोते थे। मैं आप के एक-एक कार्यकर्ता को सलाम करता हूं कि आप लोग बीजेपी के लाठी-डंडों से डरे नहीं और उनके दबाव और धमकियों से टूटे नहीं। मैं आप सभी को सलाम करता हूं।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के कार्यालय मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी वालों ने सैकड़ों ईमानदार व्यापारियों को झूठे केस लगाकर जेल में डाल दिया। उन्हें ED के झूठे केस में फंसा दिया। एक व्यापारी के जेल में जाने से हज़ारों परिवार तबाह हो जाते हैं। बीजेपी वाले अपने चंदे के धंधे के लिए लाखों लोगों की नौकरियां खा रहे हैं। यह भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ लड़ाई नहीं बल्कि तानाशाही है।
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप के कार्यालय मे कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा की अब तो दुश्मन भी इस बात को मानने लगा है कि 6 महीने, 17 महीने इनके नेता जेल में रहते हैं लेकिन फिर भी टूटते नहीं हैं, ये किस मिट्टी से बने हैं। हम इसलिए नहीं टूटते क्योंकि हम उस मिट्टी से बने हैं, जिसमें भगत सिंह के पसीने की बूँद गिरी थी, जिस मिट्टी में महात्मा गांधी जी को गोली मारी गई थी। मैं दिल्ली-हरियाणा और पूरे देश के लोगों से कहना चाहता हूँ कि तानाशाह के ख़िलाफ़ लड़ाई एक-एक आम आदमी को लड़नी होगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब नीति केस को लेकर 26 फरवरी 2023 को CBI ने और 9 मार्च 2023 को ED ने गिरफ्तार किया था। 17 महीने बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दोनों मामलों में जमानत दी थी। वे शुक्रवार शाम करीब 6 बजे तिहाड़ से बाहर आए। दिल्ली के तत्कालीन पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस नीति से शराब की दुकानें निजी हाथों में चली जाएंगी। सिसोदिया से जब नई नीति लाने का मकसद पूछा गया तो उन्होंने दो तर्क दिए। पहला- माफिया राज खत्म होगा। दूसरा- सरकारी खजाना बढ़ेगा। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति 2021-22 लागू कर दी गई। जुलाई 2022 में शराब नीति में घोटाले का आरोप लगा8 जुलाई 2022 को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने नई शराब नीति में घोटाला होने का आरोप लगाया। उन्होंने इससे जुड़ी एक रिपोर्ट एलजी वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी।