कोटा में आयोजित कोटा-बूंदी, झालावाड़ और भीलवाड़ा के भाजपा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर बैठक में पार्टी नेताओं ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्ष के शासन में देश को भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और आतंकवाद दिया। कांग्रेस की नीति और नीयत सही होती तो पार्टी आज यूं हाशिए पर नहीं जाती
जवाहर नगर क्षेत्र में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा दिया, लेकिन गरीबों की दशा सुधारने के लिए कुछ नहीं किया, आज कांग्रेस की स्थिति यह हो गई है कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए उसे छोटे-छोटे दलों के साथ उनकी शर्तों पर गठबंधन कर सीटों के लिए याचना करनी पड़ रही है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के दो कार्यकाल की चर्चा करते हुए भजन लाल शर्मा ने कहा कि पहले हर ओर भ्रष्टाचार की गूंज होती थी, आज विकास की बात होती है, पहले आए दिन धमाके और आतंकवादी हमले होते थे, लेकिन अब चारों ओर शांति रहती है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब, युवा, महिला किसान का कल्याण करते हुए गांव-ढाणी में रहने वाले अंतिम व्यक्ति का जीवन स्तर सुधारा है
अपनी सरकार के तीन माह के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ 90 दिन में हमने जनता से किए 45 फीसदी वादे पूरे कर दिए हैं। मध्य प्रदेश और हरियाणा से ऐतिहासिक जल समझौते हुए हैं, पेपर लीक करने वालों को धर-दबोचा गया है, गरीब महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिल रहा है, हमने छोटी से अवधि में इतना कुछ कर दिखाया जो कांग्रेस की सरकार पांच साल में नहीं कर सकी, उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि यह देश के भविष्य का चुनाव है, आने वाले समय में देश के हित में कई बड़े निर्णय होने हैं, इसके लिए देश को नरेंद्र मोदी जैसा समर्थ नेतृत्व में केंद्र में चाहिए, इसका लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा प्रण करें कि राजस्थान की प्रत्येक लोक सभा सीट पर भाजपा का प्रत्याशी कम से कम पांच लाख वोटों से जीत दर्ज करे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा-बूंदी लोक सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि कांग्रेस की मंशा नहीं थी कि देश से धारा 370 हटे और जम्मू और कश्मीर आतंकवाद और अलगाववाद के चंगुल से आजाद हो, उन्होंने कहा कि लोक सभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर मैंने देखा कि जब धारा 370 और ट्रिपल तलाक हटाने जैसे कानून आए तो कांग्रेस के नेता विचलित हो गए और विरोध करने लगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों और मुस्लिम बहनों को इंसाफ दिलाना है और उन्होंने जो कहा वह कर दिखाया, बिरला ने कहा कि इस संसद ने वह समय भी देखा है जब बाबरी मस्जिद ढहाए जाने पर लोक सभा में निंदा प्रस्ताव आया और यह समय भी देखा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की घोषणा लोक सभा में की, उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह देश का अमृतकाल है, देश को नरेंद्र मोदी के रूप में एक ऐसा सक्षम नेतृत्व मिला है जिसने अपनी शरीर का कण-कण और समय का क्षण-क्षण देश को समर्पित कर दिया है, हमें उन्हें तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा को हर सीट पर जिताने के लिए काम करना होगा
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि देश ने कांग्रेस के 60 साल और नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष का अंतर देखा है, आजादी से पहले कांग्रेस ने सुभाष चंद्र बोस के साथ षड़यंत्र किया, आजादी के बाद धारा 370 लाए, सोमनाथ मंदिर निर्माण का विरोध किया, यह कांग्रेस का ही शासन था जहां इंडिया गेट पर ब्रिटिश हुकमरानों की प्रतिमाएं लगी रहीं और भारतीय नौसेना के जहाजों पर ब्रिटिश ध्वज फहराता था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्ष में स्थितियां बदली हैं, आज देश में भारतीयों के बनाए कानून हैं, इंडिया गेट पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा है, राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन की जगह अमृत उद्यान है, पहले दुनिया में भारत का अपमान होता था, अब विकसित देश भी भारत की सराहना करते हैं
गौरतलब है कि गुरुवार को ही एक ओर जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित बीजेपी के दिग्गज कोटा में कार्यकर्ताओं में नई जान फूंक रहे थे वहीं दूसरी ओर कोटा से भाजपा के विधायक प्रत्याशी रहे प्रहलाद गुंजल ने जयपुर में कांग्रेस ज्वाइन की थी, इस दौरान प्रहलाद गुंजल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए बीजेपी पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगाए