द नगरी न्यूज़ डेस्क (दीपेंद्र कुमावत)। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अक्सर नए-नए बदलाव कर रहे है मंत्री दिलावर ने हाल ही में महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों बंद करने और स्कूलों में मोबाइल फोन बंद निर्णय लिया था, जिसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी थी, लेकिन अब मंत्री दिलावर ने कहा कि जल्द ही कॉलेज में नई शिक्षा व्यवस्था लागू होगी. किसी स्टूडेंट ने पहले और दूसरी साल में पढ़ाई छोड़ दी है, तो उसे वहां तक सर्टिफिकेट मिलेगा. छात्र अगर 5 साल बाद भी दोबारा पढ़ाई करना चाहता है, तो छात्र वहा से आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बुधवार यानी 29 मई को जयपुर में आयोजित माध्यमिक परीक्षा परिणाम में 95% से अधिक नंबर लाने वाले छात्रों के सम्मान समारोह में पहुंचे. छात्रों को संबोधित करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि नई शिक्षा नीति के मायनों को लागू करने पर काम चल रहा है. मंत्री दिलावर ने कहा कि मैने कई निर्णय लिए हैं, जिसमें कोई नाराज हुए तो कुछ लोग खुश भी हुए. इसमें मोबाइल का उपयोग बंद करने का भी लिया है, इसे बच्चों को सीधा फायदा हुआ है.
साथ ही मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार होना बहुत जरूरी है. बिना संस्कार के शिक्षा अधूरी है. सरकारी और निजी स्कूलों में संस्कार युक्त शिक्षा दी जा रही है. दिलावर ने कहा की वर्तमान समय में बेरोज़गारी चरम सीमा पर है और स्कूल या कॉलेज से निकलने के बाद बच्चों को रोजगार के लिए भटकना पड़ता है तो इसे देखते हुए अब हर बच्चे को रोजगार मिले इस और भी ध्यान दिया जा रहा है.
मंत्री दिलावर ने कहा कि अब नई शिक्षा नीति के साथ राज्य सरकार ने भी एक संकल्प लिया है. एक पेड़ एक व्यक्ति ताकि राजस्थान ग्रीन राजस्थान बन सके. जिससे की वर्तमान समय में जिस हालात से प्रदेश गुजर रहा है वो हालात आने वाले समय में कम होऔर इस संकल्प से जलवायु में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा, ऐसे में पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. दिलावर ने कहा कि हर व्यक्ति को पेड़ लगाना चाहिए, ताकि शुद्ध ऑक्सीजन के साथ वातावरण भी हरा भरा रहे. पर्याप्त बारिश हो सके सबको संकल्प लेना होगा कि वह अपने आसपास के खाली क्षेत्र में पेड़ लगाएंगे. और साथ में उसकी देखरेख भी करेंगे.