लोकसभा में चल रहे मानसुन सत्र के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा की 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है वो भी कमल के फूल के रूप में । वही उन्होने कहा की आज भारत में डर का माहौल है यह डर हमारे हर पहलु में व्याप्त है। एक पोस्टर दिखाते हुए कहा कि इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी अन्य पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा। देश का हलवा बन रहा है और 73 प्रतिशत है ही नहीं। 20 अफसरों ने भारत का बजट तैयार किया। हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों में बांटने का कार्य किया गया है।
संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा की हजारों साल पहले कुरूक्षेत्र में 6 लोगों ने अभिमन्यु को 'चक्रव्यूह' में फंसा कर मारा था उनके नाम हैं- द्रोणाचार्य, कर्ण, कृपाचार्य, कृतवर्मा, अश्वत्थामा और शकुनी. मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पता चला कि 'चक्रव्यूह' का दूसरा नाम होता है 'पद्मव्यूह'- जिसका अर्थ है 'कमल निर्माण'। 'चक्रव्यूह' कमल के फूल के आकार का है। 21वीं सदी में एक नया 'चक्रव्यूह' रचा गया है- वो भी कमल के फूल के रूप में तैयार हुआ है। इसका चिन्ह प्रधानमंत्री अपने सीने पर लगाकर चलते हैं। अभिमन्यु के साथ जो किया गया, वह भारत के साथ किया जा रहा है - युवा, किसान, महिलाएं, छोटे और मध्यम व्यवसाय के साथ वही किया जा रहा है आज भी 'चक्रव्यूह' के केंद्र में 6 लोग हैं जैसे पहले 6 लोग कंट्रोल करते थे वैसे आज भी 6 लोग कंट्रोल कर रहे हैं -नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल, अंबानी और अडानी।
संसद मे एक पोस्टर दिखाते हुए राहुल गांधी ने कहा की इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है। मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा 20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है।वही उन्होने कहा की अभिमन्यु के साथ हुआ वो हिंदुस्तान के साथ किया गया है. युवाओं, किसानों, माताओ-बहनों, छोटे और मध्यम व्यापारों के साथ भी बजट में वही किया गया जो अभिमन्यु के साथ चक्रव्यूह में किया गया था। राहुल गांधी ने
संसद में राहुल गांधी ने कहा की INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा ।"वही उन्होने कहा की आपने जो 'चक्रव्यूह' बनाया है इससे करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंच रहा है। हम इस 'चक्रव्यूह' को तोड़ने जा रहे हैं। ऐसा करने का सबसे बड़ा तरीका जिससे आप सब डरते हैं वह जाति जनगणना है। जैसा कि मैंने कहा कि INDIA गठबंधन इस सदन में गारंटीकृत कानूनी एमएसपी पारित करेगा वैसे ही मैं कह रहा हूं कि इस सदन में जाति जनगणना हम पास करके आपको दिखाएंगे।