मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसभा की और क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने की अपील की।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक ओर प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार का घोषणा पत्र देखिए और दूसरी ओर भाजपा सरकार का संकल्प पत्र देखिए। कांग्रेस ने जहां 5 साल में घोषणा पत्र में से 10 फीसदी वादों तक को पूरा नहीं किया, वहीं भाजपा सरकार ने महज 11 माह में संकल्प पत्र के 50 फीसदी वादों को पूरा करने का काम किया है। कांग्रेसी नेता पूछते है कि सरकार ने 11 माह में क्या किया, मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि अगले माह सरकार के 1 साल का हिसाब जनता के सामने रखा जाएगा। ये 11 माह का कार्य तो टेलर है फिल्म अभी बाकी है। भाजपा सरकार ने 200 पेपरलीक माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम किया। प्रदेश के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाएगी, जनता के आशीर्वाद से सभी सीटों पर भाजपा की जीत होगी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की प्राथमिकता को देखते हुए पानी, बिजली और रोजगार की दिशा में कार्य शुरू किया। पहले ईआरसीपी पर कार्य करते हुए एमओयू किए, फिर बिजली के क्षेत्र में 2 लाख 24 हजार करोड के एमओयू किए और फिर रोजगार सृजन करने की दिशा में राइजिंग राजस्थान शुरू कर करीबन 18 लाख करोड़ रूपए के एमओयू करने का काम किया है। ईआरसीपी से सर्वाधिक लाभ टोंक जिले के लोगों को मिलेगा, वहीं किसानों को 2027 तक दिन में बिजली देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री मोदी ने किसान सम्मान निधि की पहली किस्त जारी कर दी, अब जल्द ही दूसरी आने वाली है। कांग्रेस सरकार सरकारी नियुक्तियों को दबाकर बैठी रही, जबकि भाजपा सरकार आते ही सभी विभागों में रिक्त पदों की जांच कर हाल ही में 90 हजार नियुक्तियों को कैबिनेट में स्वीकृति दी। भाजपा जो कहती है वो पूरा करती है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश में चुनाव आते ही कांग्रेस पार्टी जाति, धर्म और झूठ के नाम पर भ्रम फैलाने का काम करती है। कांग्रेस लूट और झूठ पर काम करती है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। देवली में 15 दिन पहले तक जिसको गले लगा रही थी, अब उसे दूर कर दिया। कांग्रेसी नेताओं को देश और राष्ट्र से कोई लेना देना नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देश का कलंक धारा 370 हटाने का काम किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस ने इसे वापस लाने के बिल का समर्थन किया है। ऐसे में मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि कश्मीर में अब धारा 370 कोई भी बहाल नहीं कर सकता।