मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर में निजी कार्यक्रम में आए थे। सीकर की सीएलसी कोचिंग में पंडित हरिनाथ चतुर्वेदी और संत मकड़ीदास महाराज की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए पहुंचे। इसी को लेकर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने तंज कसा है। उन्होने कहा की आज सुबह 11-2 बजे तक सीकरवासी सिल्वर जुबली-कोर्ट-पिपराली रोड़ आने का ना सोचें क्योंकि मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसते हुए राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की आज सुबह 11-2 बजे तक सीकरवासी सिल्वर जुबली-कोर्ट-पिपराली रोड़ आने का ना सोचें क्योंकि मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं। सुनने में अजीब लगता है लेकिन सत्य है। लाल बती पर आम नागरिक की तरह रुकने की पहल करने वाले मुख्यमंत्री जनता को राहत की बजाय कष्ठ देकर अपना स्वागत करवा कर क्या मेसेज देना चाहते हैं, समझ से परे है। मुख्यमंत्री जी, शिक्षानगरी को अपने बजट में कुछ नहीं दिया आज क्या सौग़ात देंगे? सीकर ज़िले को यमुना का पानी कब तक मिलेगा ? चार माह में डीपीआर की बात कही थी 6 माह से अधिक हो गए डीपीआर नहीं बनी।
राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी लेकिन मुख्यमंत्री के गृह जिलें भरतपुर में नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा नही होने पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया के अपने अकाउंट एक्स पर लिखा की भरतपुर से इतना भय क्यों मुख्यमंत्री जी?राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की घोषणा कर कार्यक्रम जारी किया लेकिन भरतपुर का नाम गायब है। मुख्यमंत्री जी को भरतपुर का ऐसा भय है कि चुनाव तो दूर नाम ही नहीं लेते।