द नगरी न्यूज़ डेस्क : (शेक जोया ) लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण का मतदान खत्म होने के साथ ही मीडिया पर एग्जिट पोल्स के नतीजे आना शुरू हो गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में जहाँ बीजेपी की जीत बताई जा रही है तो वही अगर बात करे सट्टा बाजार की तो उसके मुताबिक इस बार बीजेपी की जीत बेहद ही मुश्किल है
राजस्थान में बीजेपी जीतेगी 21 से 23 सीटे
मीडिया के हिसाब से राजस्थान में कांग्रेस की हालत बेहद ही ख़राब है मीडिया के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस महज 2 से 4 सीटों पर ही सिमट कर रह जाएगी तो वही बीजेपी की भरी सीटों से जीत पक्की बताई जा रही है बीजेपी को 21 से 23 सीटे मिलने की बात कही जा रही है वही 2014 और 2019 के मुताबिक कांग्रेस के प्रदर्शन में मामूली सा सुधार बताया गया है और अन्य को 1 सीट मिलने की संभावना बताई जा रही है
NDA को मिलेगी 400 से ज्यादा सीटे
राजस्थान के अलावा बात करे अगर देश की तो कुछ मीडिया हाउसेस ने तो NDA को तो 400 के पार तक पहुंच दिया है । 13 एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स में NDA को 365 और INDIA को 145 सीटों का अनुमान है। अन्य को 32 सीटें मिल सकती हैं। इस बार भाजपा 2019 में मिली 303 सीटों का आंकड़ा पार कर सकती है।
मोदी की होगी विदाई
सट्टा बाजार के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदाई पक्की बताई जा रही है फलोदी इंदौर अहमदाबाद और भी ऐसे तमाम सट्टा बाजार के मुताबिक बीजेपी को 209 से 260 सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है वही कांग्रेस को 104 से 117 सीटे मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है और NDA को 253 से 283 सीटे मिलने का कहा जा रहा है वही इंडिया गठबंधन को 180 से 246 सीटे मिल सकती है खैर ये तो एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के आकड़े है कौन कितनी सीट पर बाज़ी मरेगा ये अब बस 1 दिन के बाद यानि 4 जून को पता लग जायेगा