राजस्थान के टोंक जिले में एक इंटर्न छात्रा और डॉक्टर के बीच हिजाब को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मामला उस समय तूल पकड़ गया जब इंटर्न ने हिजाब पहनकर ड्यूटी करनी चाही, लेकिन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिंदु गुप्ता ने अस्पताल के नियमों का हवाला देते हुए हिजाब हटाने की हिदायत दी। छात्रा ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया और विवाद बढ़ गया।
इस पूरे घटनाक्रम में बीजेपी खुलकर डॉक्टर बिंदु गुप्ता के समर्थन में सामने आई है। बीजेपी जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह चौहान ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अस्पताल में धर्म और आस्था के नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने मांग की कि सरकारी नियमों की सख्ती से पालना की जाए।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद मुस्लिम संगठन इंटर्न छात्रा के समर्थन में उतरे और जनाना हॉस्पिटल प्रभारी से मुलाकात कर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने भी छात्रा के पक्ष में खड़े होकर डॉक्टर पर सवाल उठाए।
टोंक का यह विवाद अब राजनीतिक रंग ले चुका है। जहां बीजेपी डॉक्टर का समर्थन कर रही है, वहीं कांग्रेस और मुस्लिम संगठन इंटर्न छात्रा के साथ खड़े हैं। मामला धर्म और अस्पताल की ड्यूटी को लेकर खींचतान का रूप ले चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि यह विवाद प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है।