उत्तरप्रदेश का अम्बेडकर नगर, जहां एक गेट खोलते ही गेट खोलने वाले की मौत हो जाती है और ये जगह ऐसी है जहां हर किसी का आना-जाना लगा रहता है। अम्बेडकर नगर मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर आजमगढ़ मार्ग पर जैतपुर थाना है।
सालों से इस थाने का मेन गेट बंद पड़ा है। थाने का गेट बंद होने से फरियादियों के लिए अंदर आने के लिए दूसरी तरफ की दीवार तोड़कर नया गेट बनाया गया है। थाने के मेन गेट को बंद करने के पीछे की वजह बहुत ही अजीबो-गरीब है।
कहा जाता है कि यहां एक अदृश्य शक्ति है जिसके कारण मेन गेट को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, यदि ये गेट कोई खोलता है तो उसकी उसी वक़्त या फिर कुछ ही समय में मौत हो जाती है।