बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख़ों के ऐलान के बाद अब राज्य की सियासी पारा चढ़ा हुआ है,महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर पिछले कई दिनों से मंथन जारी था.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, अब इस मसले पर लगभग सहमति बन गई है.
राज्य में विधानसभा की 243 सीटें है,बिहार चुनाव में राजद को 130 से 135 सीटें, कांग्रेस को 55 से 58 सीटें, विकासशील इंसान पार्टी (VIP) को 14 से 18 सीटें और लेफ्ट पार्टियों को 30 से 35 लड़ने के लिए मिल सकती है !! हालांकि, कुछ सीटों पर अभी अंतिम राय बननी बाकी है.
मंगलवार को तेजस्वी यादव के घर पर अहम बैठक
महागठबंधन की बड़ी बैठक शाम मंगलवार को तेजस्वी यादव के आवास पर होने वाली है. बैठक में RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और VIP के नेता शामिल होंगे, जानकारी के मुताबिक़, VIP प्रमुख मुकेश सहनी अपने लिए डिप्टी सीएम पद की घोषणा और अधिक सीटों की मांग पर अड़े हुए हैं,उन्हें पहले 16 सीटों का ऑफर दिया गया था, लेकिन वे इस पर राज़ी नहीं हुए.
वहीं लेफ्ट पार्टियां 2020 के चुनाव में अपने अच्छे प्रदर्शन का हवाला देते हुए इस बार ज़्यादा सीटों की डिमांड कर रही हैं. वही इस बार कांग्रेस कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गई है,लेकिन वह 4 से 6 सीटें बदलने की मांग कर रही है,ऐसी सीटें जो लंबे वक्त से एनडीए जीतता आया है.
"सब तय हो गया है, जल्द ऐलान होगा" – मुकेश सहनी
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा, जब बीजेपी साढ़े तीन साल पहले बीजेपी ने हमारे विधायकों को तोड़कर हमें सरकार से बाहर किया था,तभी हमने तय कर लिया था कि बीजेपी को हराना है.अब हम महागठबंधन के साथ मज़बूती से मैदान में उतरेंगे. न्होंने कहा कि सीटों को लेकर लगभग सब कुछ तय हो चुका है संभव है कि बुधवार तक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीटों का ऐलान किया जाए. हनी ने आगे कहा,“कभी नीतीश कुमार बिहार की राजनीति में एक फैक्टर थे, किन अब वो दौर नहीं रहा.”
छोटे मतभेद, लेकिन सहमति की उम्मीद
आरजेडी सूत्रों के मुताबिक़, हागठबंधन के घटक दलों के बीच जो मतभेद हैं, “छोटी-मोटी डिमांड्स” हैं, जिन्हें बैठक में सुलझा लिया जाएगा.
तेजस्वी यादव खुद सभी सहयोगी दलों से बात कर क सर्वसम्मत फॉर्मूला लाने की कोशिश में हैं.