नई दिल्ली में राजस्थान के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर राजस्थान में ग्रामीण विकास और कृषि विकास से संबंधित महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. मीणा ने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान में कृषि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए सड़कों के आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने पर जोर दिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा महवा (दौसा) में NH-21 एवं NH-921 को लिंक करने के लिए (महवा-मंडावर से राजगढ़ तक) बाईपास निर्माण कार्य का सर्वे के कार्य का आग्रह करते हुए कहा कि इसमें मीन भगवान मंदिर ठेकड़ा के समीप से ग्राम पंचायत समलेटी, ठेकड़ा व अन्य पंचायतों से बाईपास निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण हेतु प्राधिकृत किया जा रहा है। डॉ. मीना ने कहा कि इस बाईपास से क्षेत्र के किसानों और आम जनता को आ रही समस्याओं का सकारात्मक समाधान मिलेगा। इस दौरान महवा के विधायक राजेन्द्र मीणा भी उपस्थित रहें।