कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने कहा कि इस भीषण गर्मी के मौसम में आमजन की पहली मांग है - पानी एवं बिजली। परन्तु डबल इंजन का दम्भ भरने वाली प्रदेेश की भाजपा सरकार आमजन को गर्मी के मौसम में बिजली एवं पानी उपलब्ध करवाने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि हर साल गर्मी के मौसम से पहले सरकार द्वारा कनटींजेंसी कार्यो की रूपरेखा तैयार कर उसके अनुसार कार्य करवाये जाते रहे है। परन्तु डबल इंजन की सरकार ने यह कार्य भी बंद कर दिया। प्रदेश में हर जगह अघोषित बिजली कटौतियां हो रही है। कानून-व्यवस्था की हालत बिगड़ती जा रही है। अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहें है और आमजन में डर का माहौल है। छात्रवृत्तियां बंद कर दी, वृद्धावस्था व अन्य पेंशन देरी से मिल रही है। भाजपा के राज में नौजवान, किसान, महिलाएं सभी वर्ग परेशान है परन्तु सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
उक्त विचार पायलट ने आज टोंक के तहसील कार्यालय में 15 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित प्रतीक्षालय कक्ष तथा ग्राम पंचायत लाम्बाकलां (टोड़ारायसिंह) में 10 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित ग्राम सदापुरा मेन रोड़ पर दोनो ओर नाला निर्माण कार्य व 5 लाख रूपये की स्वीकृत राशि से निर्मित राउमावि लाम्बाकलां के प्रार्थना स्थल पर टीनशेड़ निर्माण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा नेता 400 पार का नारा लगाये नहीं थकते थे। परन्तु धर्म की राजनीति करने वालो को जनता ने अयोध्या में भी नकार दिया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने खण्डित जनादेश दिया है जिस कारण भाजपा नेता प्रतिशोध की भावना से काम कर रहे है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को जाति सूचक टिप्पणियां की जा रही है जो भाजपा की बौखलाहट को दर्शाता है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार दोनों के बजट आ गये है। परन्तु दोनों बजट में ही महंगाई को कम करने, रोजगार सृजन के उपायों के लिए कोई ठोस प्रावधान नहीं किये। उन्होंने कहा विधानसभा में भाजपा के लोग प्रधानमंत्री का गुणगान करते नहीं थकते, कोई बात नहीं, परन्तु केन्द्र से राजस्थान के लिए कोई योजना भी तो लानी चाहिए। ई.आर.सी.पी. के मुद्दे को चुनाव बाद भुला दिया गया, इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किया।उन्होंने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो जनता के कामों के लिए हम कोई कसर नहीं छोडेंगे। जनता के कामों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी।