तेलंगाना के नए सीएम रेवंत रेड्डी होंगे। 2015 में हुए एमएलसी चुनावों के दौरान रेवंत रेड्डी तब सुर्ख़ियों में आ गए थे जब मतदान में उन्हें करेंसी नोट का इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन इस गिरफ्तारी से रेवंत रेड्डी बिलकुल भी डरे या घबराएं नहीं बल्कि इसी गिरफ्तारी के बाद से रेवंत रेड्डी और आक्रामक हो गए। 30 नवंबर को तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी और इन विधानसभा चुनावों मे कांग्रेस ने 64 सीटें जीती तो वही तेलंगाना की सत्तारुढ पार्टी भारत राष्ट्र समिति के खाते में सिर्फ 39 सीटें ही आई। वहीं इन चुनावों में भाजपा के खाते में सिर्फ 8 सीटें आई। सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना में मुख्यमंत्री की दौड़ में रेवंत रेड्डी हमेशा से आगे रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में अकेले कांग्रेस पार्टी को खड़ा करने का काम किया है। बता दें मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड्गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल ने कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और एआईसीसी के सदस्यों से बातचीत करते हुए मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा की। चर्चा होने के बाद पार्टी ने रेवंत रेड्डी के पक्ष में फैसला सुनाया और सत्ता में भागीदारी का फार्मूला बनाया। जिसके तहत दलित नेता मल्लू महि विक्रमार्का और उत्तम कुमार रेड्डी को उपमुख्यमंत्री बनाएं जाने पर चर्चा हुई। बता दें उत्तम कुमार रेड्डी तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।
सूत्रों के मुताबिक आलाकमान ने कहा है की पार्टी को मिलजुलकर काम करना चाहिए,,,क्यों की लोकसभा चुनाव में सिर्फ 6 महीने का ही समाया बचा है। जितना पार्टी मिलजुलकर काम करेगी उतना फायदा हमे आगामी लोकसभा चुनाव में होगा। पार्टी ने तेलंगाना कांग्रेस के अध्य़क्ष रेवंत रेड्डी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया है जो 7 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। इसी बीच कांग्रेस के सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को सीएम चुने जाने पर बधाई दी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि तेलंगाना के मनोनीत मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को बहुत बहुत बधाई। उनके नेतृतव में कांग्रेस पार्टी तेलंगाना के लोगों के लिए अच्छी तरह से काम करेगी और अपनी सभी गारंटियो को पूरा करने की कोशिश करते हुए बेहतर सरकार बनाने की कोशिश करेगी।