करौली के हिंडौन सिटी में दस साल की मूक बधिर बालिका डिंपल मीणा की हत्या के मामले में संघर्ष समिति से जुड़े लोग और कांग्रेस नेता जयपुर में मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा से मुलाकात की। वही मीणा ने कहा की एसटी/एससी पर हमारी सरकार में कोई अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। न्याय के लिए उठी प्रत्येक न्यायोचित मांग के लिए मै पक्ष में हूं! सदा सत्य के साथ हूं। वही गुरूवार को मीणा ने करौली पुलिस प्रशासन और संघर्ष समिति से जुड़े लोगों से वार्ता की थी।
भाजपा के वरिष्ट नेता और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा की एसटी/एससी पर हमारी सरकार में कोई अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा। न्याय के लिए उठी प्रत्येक न्यायोचित मांग के लिए मै पक्ष में हूं! सदा सत्य के साथ हूं। वही उन्होने कहा की पुलिस की जाँच इस प्रकरण में संघर्ष समिति के साथ यादगार में आईजी राहुल प्रकाश के नेतृत्व में एक एक बिंदु पर वार्ता की परन्तु संघर्ष समिति को पुलिस की जाँच में संदेह लगा आज जब जनप्रतिनिधि इस प्रकरण में मेरे निवास पर आये तो इस मामले की गंभीरता को लेकर मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी से बात कर जल्द ही परिजनों, संघर्ष समिति और सांसदो व विधायकों की मुख्यमंत्री जी के साथ वार्ता का समय मांगा है जिसमें उक्त हत्याकांड के संबंध में पूरी स्थिति से मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया जायेगा और उच्चस्तरीय जाँच की माँग की जाएगी।
आज किरोड़ी लाल मीणा के जयपुर स्थित आवास पर डिंपल मीणा हत्याकांड प्रकरण की संघर्ष समिति के सदस्य सांसद हरीश मीना व भजनलाल जाटव और विधायकगण घनश्याम महर, इंद्रा मीना, रामकेश मीना, अनीता जाटव , माँगी लाल व पूर्व विधायक लाखन सिंह मीना के साथ संघर्ष समिति ने मुलाकात की। वही वार्ता के दौरान संघर्ष समिति व जनप्रतिनिधियों ने पुलिस जांच से असंतुष्टि जाहिर कर डिंपल हत्याकांड जांच की मांग सरकार से की है।
9 मई 2024 को दस साल की मूक-बधिर डिंपल मीना का शव अधजली हालत में मिला था। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया। वही परिजनों ने दुष्कर्म के बाद जलाने की आशंका जताई. हालांकि, बाद में सामने आया कि दुष्कर्म नहीं हुआ. इलाज के दौरान उसने 20 मई को दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसे जहर दिए जाने की पुष्टि हुई. पुलिस ने उसके मामा और माता-पिता को जहर देकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।