द नगरी न्यूज़ डेस्क : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है। सातवें चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। यूपी की 13, पंजाब की 13, झारखंड की छह, ओडिशा की छह, हिमाचल प्रदेश की चार, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की एक और चंडीगढ़ लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है।
इस दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। आपको बता दें कि आम चुनाव के आखिरी चरण में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अचानक गुस्साई भीड़ ने मतदान केंद्र से EVM उठा कर तालाब में फेंक दिया है। बताया जा रहा है कि सातवें चरण में पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के कुलतली में अचानक भीड़ गुस्सा गई है। इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ मतदान केंद्र में घुस गई और एक EVM को उठा कर पास के तालाब में फेंक दिया, जिससे मतदान प्रक्रिया रुक गई। ये उस दौरान की घटना है जब कुछ मतदान लोगों को पोलिंग बूथ में जाने से रोक दिया गया।
सूत्रों के मुताबिक इस बहिष्कार को देख स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क गया और वह जबरन मतदान केंद्रों में घुस गए। उन्होंने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल से लैस EVM को जबरन ले जाकर तालाब में फेंक दिया। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह 6.40 बजे 19-जयनगर पीसी के 129-कुलतली एसी में बेनीमाधवपुर एफपी स्कूल के पास अधिकारी के रिजर्व ईवीएम और दस्तावेज लूट लिए गए हैं। 1 सीयू, 1 बीयू, 2 वीवीपीएटी मशीनों को तालाब में फेंक दिया है। ऐसे में उन्होंने जानकारी दी कि अधिकारी द्वारा FIR दर्ज की गई और कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं बाकी सभी 6 बूथों में बिना किसी बाधा के मतदान कराए जा रहे हैं और सेक्टर अधिकारी को नए कागजात और EVM दिलाए जा रहे हैं।