लाल डायरी और उसके चार पन्नों ने राजस्थान की राजनीति में घमासान मचा रखा है। लाल डायरी के चार पन्ने के उजागर होने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कड़े सवाल किये हैं।
CM अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सात सवाल पूछते हुए लाल डायरी पर भी जमकर हमला बोला है। मीडिया ने जब गहलोत से लाल डायरी के चार पन्नों के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि जहां तक मैं समझता हूं बाकी तो पता नहीं लाल डायरी और काली डायरी कौनसी है, पर मुझे ऐसा अहसास है कि यह तमाम केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर षडयंत्र हुआ। वहां पर लाल नाम रखा गया डायरी का।
CM गहलोत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 4 दिन बाद सीकर में आने वाले थे, उससे पहले ही इस लाल डायरी का दुरुपयोग किया गया जो हमारा मंत्री था, भाजपा के नेताओं ने उससे बात करते हुए ये षडयंत्र रचा गया। हमारी सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के साथ मिलकर भाजपा के नेताओं ने ये साजिश रची है। हमारे एक राज्य मणिपुर में आग लगी हुई है, दुनिया चिंता में थी कि हमारा एक राज्य लगातार जल रहा है। अब ये मायने नहीं रखता कि राज्य छोटा हो या बड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने इस चिंता को नहीं समझे और ना ही गंभीर हुए, बल्कि इसके उल्ट प्रधानमंत्री ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को शांति बनाए रखने की सलाह दे रहे थे, ये क्या है?