द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान के जालौर से बीजेपी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने अपने ससुरालवालो पर मारपीट और अभद्र व्यवहार का आरोप लगया । पूर्व विधायक ने इसकी शिकायत जालौर के कोतवाली थाने मे की है जिसके बाद पुलिस ने पूर्व विधायक को जालौर के राजकीय अस्पताल लेकर पहुची और उनका मेडिकल करवाया । हालांकी पुलिस मामले की जांच कर रही है
पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने अपने ससुरालवालो पर आरोप लगाते हुए कहा की में एक जनप्रतिनिधी होने के नाते जालौर आती रहती हुॅं लेकीन इस बार मे जब घर गयी तो मेरे ससुर और काकाई ससुर ने मेरे से मारपीट और अभद्र व्यवहार किया इन लोगो ने हमे बहूत परेशान किया है
पूर्व विधायक अमृता मेघवाल और उनके ससुरालवालो के बीच हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमे विवाद साफ नजर आ रहा है हालांकी पूर्व विधायक का उनके पति बाबुलाल मेघवाल से करीब साल भर पहले ही तलाक हुआ हैं।