भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज सोमवार को चौरासी और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान चौरासी में करीबन 700 से अधिक आदिवासी भाईयों ने और सलूंबर में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा परिवार की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देश-प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास करने के लिए संकल्पित है और सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर है। सर्वांगिण से तात्पर्य हर वर्ग, हर समुदाय और हर क्षेत्र का विकास करना है और यह मोदी की प्राथमिकता में है। वागड क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसके लिए इस क्षेत्र की जरूरतों को राज्य और केंद्र तक पहुंचाने के लिए भाजपा का प्रत्याशी विधानसभा में होना जरूरी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है जिसके नेताओं ने जनता के खून-पसीने की कमाई से अपने घर भर लिए, भ्रष्टाचार और घोटालों को बढावा दिया। वहीं दूसरी ओर भाजपा की सरकार है जिसने मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी विकास किया। पीएम मोदी ने हर घर शौचालय योजना, आवास योजना में हर क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाया। अब मुख्यमंत्री वागड क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा तो यहां के आदिवासी भाई-बहनों को रोजगार के लिए बाहर दूसरे राज्यों में जाना नहीं पडे़गा। इतना ही नहीं, भाजपा ने उन्नत ग्राम के तहत क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए प्रयास कर रही है। भाजपा ने स्कॉलरशीप दी, इससे आदिवासी भाइ-बहनों को शिक्षा में लाभ मिला। अब आगे भी यहां के लोगों भाजपा सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए यहां से अनुकुल पार्टी का प्रत्याशी विधानसभा पहुंचेगा। पीएम और सीएम को मजबूती प्रदान करने के लिए उपचुनावों में भाजपा प्रत्याशी को जीताकर भेजना होगा। सलूंबर से स्व. अमृतलाल मीणा को सच्ची श्रद्धाजंलि अर्पित करने के लिए उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को विजयी श्री दिलानी होगी। कांग्रेस और बाप पार्टी हमारी संस्कृति, विरासत और इतिहास को दूषित करने के साथ समाज को तोड़ने का काम कर रही है।