अलीगढ़ के ताले बड़े मशहूर है। आपके घर में भी ताले होंगे और वो भी अलीगढ के ही होंगे पर अब ये मत कहिएगा कि वो ताले आप अलीगढ से लाए होंगे। क्योंकि अब वहीं ताले आप के घर तक अलीगढ से नहीं, सीधे हरिगढ़ से पहुचेंगे।
यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव नगरं निगम की बैठक में रखा गया था। जिस पर अब प्रशासन की ओर से मुहर लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेयर प्रशांत सिंघल ने बताया कि नगर निगम की एक बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें प्रस्ताव रखा गया था कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ किया जाए। बैठक में बहुत हंगामा होने के बावजूद ये प्रस्ताव सभी की सर्वसम्मति से पास हो गया। जिसके बाद अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ कर दिया गया।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ के राज में कई शहरों के नाम बदले गए हैं जैसे मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, इलाहाबाद को प्रयागराज, फैजाबाद को अयोध्या, झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन और गोरखपुर के भी कई इलाकों के नामों को बदला गया है। जिसमें उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर कर दिया गया है।
अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का एक अहम व्यापारिक केंद्र है और अपने ताला उद्योग के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। अलीगढ़ के ताले दुनिया भर में निर्यात किये जाते हैं। इसके अलावा अलीगढ़ अपने पीतल के हार्डवेयर और मूर्तिकला के लिए भी प्रसिद्ध है। अलीगढ़ देश का एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र भी है। यहां 100 से अधिक स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान है।