आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाए। बेनीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री इस ओर कोई गंभीर ध्यान नहीं दे रहे।
बेनीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रात 10 बजे सो जाते हैं, जिसकी वजह से गंभीर मामलों में त्वरित निर्णय लेने में देरी होती है।
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के एसीएस शिखर अग्रवाल को कलेक्टर को महत्वपूर्ण मामलों में भेजने से रोका जाता है। उनका कहना है कि ऐसे कदम प्रशासनिक कार्यों में बाधा डालते हैं और जनता के मुद्दों का समय पर समाधान नहीं हो पाता।
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकताएं जनता की समस्याओं से अधिक राजनीतिक और व्यक्तिगत मामलों पर केंद्रित हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हालात नहीं सुधरे तो इसका असर विधानसभा चुनावों और जनता के विश्वास पर पड़ेगा।
राजस्थान में चोरी, डकैती और आपराधिक घटनाओं की बढ़ोतरी पर भी सांसद ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं और राजनीतिक दबाव के कारण त्वरित कार्रवाई से बचते हैं।