राजस्थान विधानसभा चुनाव में आम लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। ये इस बात से साबित होता है कि राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 24.74% मतदान हुआ है।
मतदान में प्रदेश के बड़े नेता भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित सभी बड़े नेताओं ने सुबह-सुबह मतदान कर अपनी लोकतंत्र के प्रति ज़िम्मेदारी दिखाई।
मतदान के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “कांग्रेस की विजय के पश्चात् अगला सीएम कौन होगा, ये तो आलाकमान मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी तय करेंगे। पार्टी जो भी भूमिका मेरे लिए तय करेगी, वह मुझे मंजूर होगी।” वहीं पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने मत देने के बाद कहा कि “सभी मतदान अवश्य करें।”
Read More >>> मोदी के एक तीर से पूरी कांग्रेस हिल गई
वहीं कांग्रेस पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के तगड़े दावेदार माने जा रहे सचिन पायलट ने कहा कि यहां प्रत्येक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है। कोई भी एक चुनाव न तो लड़वा सकता है, न ही जितवा सकता है और न हरवा सकता है।