भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय पर राजस्थान सरकार के उद्योग राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भजनलाल सरकार को लगभग एक वर्ष पूर्ण हो गया है और इस एक वर्ष में ऐसे-ऐसे ऐतिहासिक निर्णय हुए है जो पिछले 80 वर्षो में कभी नहीं हुए। पहली बार चार लाख नब्बे हजार करोड़ का बजट जारी किया गया और धरातल पर लाने के लिए लगातार प्रभारी मंत्रियों, सचिवों के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्वयं मॉनिटरिंग की और बजट में गरीब, महिला, युवा, किसान चारों वर्गो का ध्यान रखा गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही वर्ष राइजिंग राजस्थान जैसे ऐतिहासिक कार्यक्रम को साकार रूप देते हुए देश-विदेश से निवेशकों को राजस्थान में निवेश करने के लिए बुलाया। राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से होना और पैंतीस लाख करोड़ का निवेश होना आधुनिक डिजिटल युग और राजस्थान के विकास का ऐतिहासिक उदाहरण है। निवेश धरातल पर उतरे इसके लिए निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है। के.के. विश्नोई ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता लगातार अनर्गल बयानबाजी करने में लगे हुए है तथा मुख्यमंत्री के लिए अशब्दों का इस्तमाल करना, झूठे बयान देना इनका प्रतिदिन का काम बन गया है। कोई तथ्यात्मक बात इनके बयानों में नहीं होती है ये सिर्फ झूठ बोलकर जनता को भ्रमित करना चाहते है।
के के विश्नोई ने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा गजनी अंकल बन गए है । उन्हें शोर्ट टर्म मेमोरी लोस के कारण 13 महीने पहले हुए वोट पर चोट का इतिहास याद नहीं है । परंतु राजस्थान की जनता समझदार है और इसी का परिणाम है कि उपचुनाव में राजस्थान की समझदार जनता ने सात में से एक नम्बर दिया और इनके झूठे वादों और खोखली घोषणाओं को फेल साबित कर दिया। के.के विश्नोई ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में नौकरियों की लगातार बौछार हो रही हैं, अब बिना पेपर लीक हुए 110 से भी ज्यादा परीक्षाएं बिना व्यवधान के आयोजित हो चुकी हैं। युवा वर्ग अब समझ चुका है की भजनलाल सरकार में पेपरलीक करने वालों की दाल गलने वाली नहीं है और भजनलाल सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर कटिबद्ध है और किसी भी हालत में पेपर-लीक सरगानाओं को नहीं बख्क्षा जाएगा।