पंचायती राज विभाग के शैक्षणिक दौरे पर राजस्थान सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में केरल पहुंचा। केरल दौरे के प्रथम दिन आज मंत्री दिलावर का व्यस्ततम कार्यक्रम रहा। दिलावर ने केरल के पंचायती राज विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा वहां के सिस्टम की जानकारी ली।
केरल इंस्टिट्यूट ऑफ़ लोकल एडमिनिस्ट्रेशन, त्रिचूर में आयोजित बैठक में केरल राज्य में पंचायती राज के नवाचार तथा सशक्त पंचायती राज के बारे में वहां के अधिकारियों,प्रोफेसर,ट्रेनिंग इंचार्ज,फैकल्टी मेंबर्स के साथ जानकारियों को साझा किया। अधिकारियों द्वारा केरला राज्य में पंचायती राज सिस्टम के बारे में एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान में संचालित अन्नपूर्णा रसोई,राष्ट्रीय ग्राम स्वराज्य अभियान,घुमंतू जाति के लोगो को पट्टा वितरण योजना, स्वामित्व योजना,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण को लेकर जानकारी दी। साथ ही इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पिछले वर्ष करवाएंगे प्रशिक्षणों एवं राज्य स्तरीय 6 प्रशिक्षण संस्थानों की गतिविधियों के बारे में बताया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान में पंचायती राज विभाग ग्रामीण स्वच्छता पर विशेष जोर दे रहा है। हमारा लक्ष्य आगामी दो वर्षों में प्रदेश को ग्रामीण स्वच्छता के मामले में देश में अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा करना है। इसको प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए हमने सफाई टेंडर के लिए BSR दरे तय कर दी है। ताकि सफाई कर्मियों को परंपरागत मानदेय की बजाय उनकी मेहनत का उचित भुगतान मिले। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहरी क्षेत्रों की तरह प्रतिदिन सफाई और कचरा संग्रहण की व्यवस्था की गई है। प्रतिनिधि मंडल में मंत्री के विशिष्ट सहायक जय नारायण मीणा, निजी सचिव अशोक शर्मा, मंत्री के विशेषाधिकारी सतीश गुप्ता, जगदीश विजय तथा डॉक्टर सुरेंद्र गोदारा सहित इंदिरा गांधी पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल है।