राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला करते हुए कहा की कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट ज़्यादा उछल कूद कर रहे हैं,राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जब से कांग्रेस की सरकार गई है ,तब से उछल कूद कर रहे हैं । दिलावर ने कहा, कांग्रेस भ्रष्टाचार की बात कर रही है, लेकिन सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार तो कांग्रेस सरकार में हुआ था।
केबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला करते हुए कहा की राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी डोटासरा को इन्डायरेक्ट में भ्रष्ट कहा है वही उन्होने कहा की कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट ज़्यादा उछल कूद कर रहे हैं,राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जब से कांग्रेस की सरकार गई है ,तब से उछल कूद कर रहे हैं ।ये वह दिन भूल गए कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने प्रदेश के सम्मानित शिक्षकों से पूछा कि तबादलों में नोट तो नहीं चल रहे तो सब ने एक स्वर में कहा जोर से चल रहे हैं -यानी गोविंद सिंह डोटासरा जी को इन्डायरेक्ट में भ्रष्ट कहा और ऐसे भ्रष्ट लोग अब बहुत उछल कूद कर रहे हैं ।डोटासरा यह भी भूल गए कि आलाकमान के जो प्रतिनिधि आये थे उन्हें दूत कहा जा सकता है, उनकी भी बात को नकारा, नकार कर के अलग से मीटिंग की और कोरोना कल में लोग मर रहे थे लोग परेशान थे ,तब ये जैसलमेर जाकर होटलों में नाच रहे थे डांस कर रहे थे मजे ले रहे थे ।
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कल जयपुर में इडी कार्यालय के बाहर अडानी महाघोटाले में JPC जांच की मांग को लेकर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन के दौरान भजनलाल सरकार पर हमला बोला था उन्होने कहा था की मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा सुधर जाओ नहीं तो आप की कुर्सी पलटने के लिए आपके लोग ही तैयार है चाहे आप पर्ची से मुख्यमंत्री बने हो लेकिन मुख्यमंत्री तो हो थोड़ा काम कर लो , जनता को बहुत उम्मीद है आपसे लोग जब मंत्री के पास जाते हैं तो मंत्री बोल रहे हैं हमारी कोई सुनता नहीं है मुख्यमंत्री बोलते हैं मेरी तो किराड़ी लाल ही नहीं मानता है काम क्या करूं कांग्रेस जनता के बीच जाएगी और बीजेपी के बुरे कर्म बताएगी । वही उन्होने कहा की राजस्थान में खेला शुरू होने वाला है क्यूंकि वसुंधरा राजे अंदर ही अन्दर कुछ करने में लगी है इसकी मुख्यमंत्री काम कर लो कब तक मुरली वाले का नाम लेकर बचते रहोगे। राजस्थान में कौन सरकार चल रहा है किसी को कोई पता नहीं है राजस्थान में इससे शर्म की बात नहीं है कि मंत्री ही प्रताड़ित हो रहे हैं डेढ़ महीने से इस्तीफे हवा में तैर रहे हैं 9 महीनों में काम नहीं हो रहा है, बस घोटालों की जांच की बात करके बच रहे हैं।