देश में आत्महत्या के केस निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। जो बेहद चिंताजनक है। बढ़ते आत्महत्या के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश में विधार्थियों के आत्महत्या के बढ़ते मामलों की पीछे सबसे बड़ी वजह माता-पिता है। क्योंकि उनका दबाव बच्चों पर लगातार बढ़ता जा रहा है। माता-पिता के अलावा आज के ज़माने की प्रतियोगिता भी स्टूडेंट्स की सुसाइड के पीछे भी एक बड़ी वजह है।
सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी तब की जब देश में तेजी से बढ़ रहे कोचिंग सेंटरों के रेगुलराइज करने की मांग वाली एक याचिका की सुनवाई के दौरान कहा। इस याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस भट्टी की बेंच ने कोचिंग संस्थानों को निर्देश देने से मना कर दिया है।