राजस्थान के बाडमेर की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है। भाटी ने जैसलमेर में निजी कंपनी के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के दौरान दो युवकों को पुलिस की जीप से जबरन उतार लिया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर दर्ज केस की जांच सीआईडी-सीबी करेगी।
सिटी सीओ रूपसिंह ने कहा कि शिव विधायक के खिलाफ झिनझिनयाली थाने में शनिवार के एफआईआर हुई है। सीओ ने बताया कि शुक्रवार को दो ग्रामीणों को बईया (जैसलमेर) में निजी कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उत्पात के आरोप में पकड़ा था। दोनों को पुलिस जीप में बिठाया था। इसी दौरान पहुंचे विधायक ने उन्हें उतार लिया था। इसी को लेकर विधायक पर राजकार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है।
ओरण (संरक्षित जमीन) भूमि को को बचाने के लिए ग्रामीण 16 दिनों से धरने पर हैं। शुक्रवार को शिव (बाड़मेर) से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे। वे धरने में शामिल हुए और ग्रामीणों के साथ धोरों में ही रात गुजारी। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को पुलिस और रविंद्र भाटी में हल्की बहसबाजी भी हुई। जिसमें 2 युवकों को पुलिस ने धरने से उठाकर अपनी गाड़ी में बैठाया था। विरोध प्रदर्शन के बीच शनिवार सुबह रविंद्र भाटी कलेक्टर प्रताप सिंह से मिले। भाटी ने कलेक्टर से मुलाकात के बाद कहा- जब तक संतोषप्रद जवाब नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।