ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत तारानगर विधानसभा क्षेत्र में नए ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण सहित विद्युत तंत्र के सदृढ़ीकरण के काम कराए जा रहे हैं। योजना के तहत इस विधानसभा क्षेत्र को आवंटित 193 करोड़ रूपए के बजट में से अब तक 60 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। स्वीकृत 7 ग्रिड सब स्टेशनों में से 4 का काम पूरा भी हो चुका है।
ऊर्जा राज्यमंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों पर जवाब दे रहे थे। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रगतिरत कार्यों से इस विधानसभा क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या का निदान होगा तथा किसानों को दिन में बिजली आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा योजना में उपयुक्त सर्वे नहीं किया गया था तथा फीडरों की सही जानकारी नहीं दी गई थी। वर्तमान राज्य सरकार के प्रयासों से अब इस योजना में प्रगति देखने को मिल रही है। उन्होंने इस विधानसभा क्षेत्र में प्रसारण तंत्र को मजबूत करने के लिए तारानगर में सादुलपुर लाइन पर 132 केवी जीएसएस एवं तारानगर में 132 केवी जीएसएस के लिए 'बे' निर्माण सहित अन्य प्रगतिरत कार्यों की भी जानकारी दी।
इससे पहले विधायक नरेंद्र बुडानिया के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में ऊर्जा राज्य मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र तारानगर में गत तीन वर्षों में विद्युत वितरण तंत्र में सुधार हेतु अधिक भार वाले 33 केवी व 11 केवी के फीडरों का विभाजन करना, कृषि व अकृषि फीडरों का पृथक्कीकरण, नये ट्रांसफार्मर की स्थापना करना एवं टेड़े-मेड़े व क्षतिग्रस्त पोलों को सही करना या नये पोल लगाना इत्यादि कार्यो के लिए आवंटित राशि एवं कार्यवार व्यय राशि का वर्षवार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा। प्रसारण तंत्र के अन्तर्गत 132 केवी द्विपथीय चैनपुरा छोटा-तारानगर लाईन (40 किमी.) के निर्माण, 132 केवी जीएसएस तारानगर पर 132 केवी की दो 'बे' के निर्माण एवं 132 केवी तारानगर-सादुलपुर लाईन की एक 'बे' के संशोधन कार्य हेतु स्वीकृत राशि एवं कार्यवार व्यय राशि का वर्षवार विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार के पत्र क्रमांक एफ4(32)ऊर्जा/2017 जयपुर,15 मार्च, 2018 के द्वारा 90 हजार विद्युत उपभोक्ताओं पर नवीन अधिशाषी अभियंता कार्यालय सृजन किए जाने हेतु मापदण्ड निर्धारित किए हुए हैं। तारानगर के अंतर्गत तारानगर शहर व साहवा उपखण्ड कार्यालय है। जिनमें वर्तमान में नियमित उपभोक्ताओं की संख्या कुल 54,703 है। अतः वर्तमान में तारानगर में नवीन अधिशाषी अभियंता कार्यालय खोला जाना उपरोक्त मापदंड के अनुरूप साध्य नहीं हैं।