भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के सामने सात में से छह सीट बचाने की चुनौती है क्योंकि जिन सात सीटों पर चुनाव होना है उनमें से भाजपा के पास पहले केवल एक ही सीट थी हम उस पर जीतने के साथ ही जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस से सीटें छीनेंगे। आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद में पशु चर्बी से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आस्था से खिलवाड़ पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए यह देश के करोड़ों हिंदुओं की आस्था का विषय है जिसकी उच्च स्तर पर जांच होकर दोषियों को दंडित करने की जरूरत है।
उन्होंने दिल्ली में केजरीवाल के इस्तीफे और नई मुख्यमंत्री के शपथ लेने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि अरविंद केजरीवाल को बहुत पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था, राजनीति में भी गरिमा होती है । भाजपा में हमारे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने एक सिगरेट की पैकेट पर केवल एल के नाम लिखे होने पर आदर्श स्थापित करते हुए ना केवल इस्तीफा दिया बल्कि निर्दाेष होने के बाद ही संसद में पहुंचे। यह राजनीति में गरिमा का आदर्श उदाहरण है परन्तु केजरीवाल स्वयं और उनके मंत्रिमंडल के कई साथी जेल में रहे पर कुर्सी पर बने रहे। उन्होंने कहा की नई मुख्यमंत्री के प्रति मेरी शुभकामनाएं है और उनसे अपेक्षा है कि जिस प्रकार पहले वहां हुआ वह नहीं हो वे आदर्श व्यवहार करें और शुचितापूर्ण शासन प्रशासन वहां की जनता को दे। भारतीय जनता पार्टी के चल रहे सदस्यता महा अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अभियान की प्रगति संतोषप्रद है देश भर में साढ़े पांच करोड़ से ज्यादा सदस्य बने हैं और राजस्थान में भी 25 लाख से ज्यादा सदस्य अब तक बन जाने की प्रारंभिक जानकारी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज प.पू. आचार्य देव श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी मा. सा.के शिष्य परम पूज्य आचार्य देव श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वर मा.सा. महाराज के चतुर्मास कार्यक्रम में जवाहर नगर स्थित जैन मंदिर में पहुंच आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि समाज को इस बात पर चिंतन करने की जरूरत है कि वृद्धाश्रम क्यों खोले जाये? आवश्यकता वृद्धाश्रम से ज्यादा इस बात की है कि समाज संस्कारित हो इसके लिए कुटुम्ब प्रबोधन के माध्यम से परिवार और समाज के बड़े बुजुर्गो के अनुभवों से सीखें और उनका सम्मान करें। विश्वरत्नसागर सूरीश्वर महाराज समाज और विशेषकर युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का काम कर रहे है जो समय की जरूरत है।वही उन्होने कहा कि चातुर्मास का लाभ हम सबको मिल रहा है,सौभाग्य से मुझे भी जिस दिन मेरी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के रूप में घोषणा हुई उस दिन भी महाराज साहब का आशीर्वाद प्राप्त हुआ, मै पहले दर्शन से ही आपसे बहुत प्रभावित हूं। महाराज श्री की साधना और तपस्यापूर्ण जीवन हमें प्रेरित करता है,उनका तप लोक कल्याण के लिए है। ऐसे तपस्वी जनों का और गुरुजनों का आशीर्वाद हम सब में आत्मबल,आत्मविश्वास पैदा करता है। उन्होंने कहा कि महाराज श्री के तप से समाज के सभी वर्गों, 36 कौम को प्रेरणा लेने की जरूरत है।