द नगरी न्यूज़ डेस्क : मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबंग गांव में रविवार को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। उसी को लेकर काग्रेंस नेता प्रियंका गांधी केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की एक राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है आखिर प्रधानमंत्री नींद से कब जागेंगे?मणिपुर में पिछले कुछ महिनो से हिंसा हो रही है ।
मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबंग गांव में रविवार को हुए हमले को लेकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के अपने अकांउट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा की मणिपुर में CRPF के काफिले पर हुए हमले में एक जवान के शहीद होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं। तीन घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। पिछले साल 3 मई को शुरू हुई हिंसा आज तक जारी है। एक राज्य पूरी तरह से बिखर चुका है। आखिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री जी नींद से कब जागेंगे?
मणिपुर के जिरीबाम जिले के मोंगबंग गांव में रविवार को हुए सीआरपीएफ के काफिले पर हमले में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया। शहीद जवान की पहचान बिहार के निवासी 43 वर्षीय अजय कुमार झा के रूप में हुई है। अजय कुमार झा को सिर में गोली लगी थाी जिन्हे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। वही एक जवान घायल हो गया जिसक इलाज अस्पताल में जारी है।
वही पुलिस के सर्च अभियान के तहत इंफाल में बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए है। पुलिस के अनुसार एक एके-56 राइफल, एक एसएलआर, एक स्थानीय निर्मित एसएलआर, एक .38 पिस्टल, चार 9एमएम की पिस्टल, एक .32 बोर की पिस्टल, दो हैंड ग्रेनेड और 25 कारतूस बरामद किए हैं। एक एक्सकैलिबर राइफल, 7.62 एमएम एआर घातक, एक एमए-3, एमके-2 राइफल और कारतूस जब्त किए गए।