रंगों का त्यौहार होली 25 मार्च को मनाया जाएगा, और रंगों के त्यौहार होली को लेकर लोग पूरी तरह से तैयार है, तो वहीं जलदाय विभाग ने भी लोगों के रंग में भंग ना पड़े इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है, होली के दिन जलदाय विभाग की ओर से शहर में एक घंटे पेयजल की अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी
जलदाय विभाग ने धूलंडी पर शहर में पेयजल सप्लाई की अतिरिक्त व्यवस्था की है, बीसलपुर बांध से धूलंडी के दिन 50 एमएलडी अतिरिक्त पानी की सप्लाई होगी, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (क्षेत्र द्वितीय) अमिताभ शर्मा ने बताया कि धूलंडी के दिन शहर में दोपहर 12.30 बजे से 1.30 बजे तक पानी की अतिरिक्त सप्लाई की जाएगी
अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस एक घंटे में शहर में चरणबद्ध रूप से अलग अलग इलाकों में पानी की सप्लाई की जाएगी, इसके लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे फील्ड में मुस्तैद रहे और अपने अपने क्षेत्र में पानी की मांग का आंकलन कर पेयजल वितरण सुनिश्चित करें, यह जो एक घंटे की अतिरिक्त सप्लाई शहर में की जाएगी वो सुबह शाम की तय सप्लाई के अलावा की जाएगी, जिससे आमजन को त्यौहार के दिन पानी की किल्लत का सामना नहीं करना पड़े