द नगरी न्यूज़ डेस्क (दीपेंद्र कुमावत)। देश भर में लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन 1 जून को ख़त्म हो गया और अब चुनाव के नतीजों का काउंटडाउन शुरू हो गया, 1 जून को एग्जिट पोल आने के बाद भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलता नज़र तो आ रहा है लेकिन सब को 4 जून का इंतजार है
दरअसल, देशभर में लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को आएगा, कल सुबह से ही देश भर में निर्वाचन आयोग की ओर से मतगणना शुरू हो जाएगी, जिसके बाद 541 लोकसभा सीटों के नतीजे घोषित हो जाएंगे.राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर भी चुनावी नतीजे आएंगे. लगातार 2 बार से भाजपा यहां 25 की 25 सीटें जीतती आ रही है. तो क्या इस बार भी भाजपा राजस्थान में हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस इस मिथक को तोड़ेगी, क्योंकि रुझान इस बार भाजपा को जीत की हैट्रिक रोकते हुए नजर आ रहे हैं
प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना के लिए 2,713 टेबल लगेंगी, और 4,033 राउंड में मतगणना होगी, उसी आधार पर नतीजे भी घोषित होंगे. राजस्थान में सबसे पहले टोंक सवाई माधोपुर का नतीजा आएगा. तो वही सबसे लॉस्ट राजसमंद का नतीजा घोषित होगा.
गंगानगर 21
बीकानेर 21
अजमेर 21
नागौर 22
पाली 23
जोधपुर 24
बाड़मेर 23
जालोर 25
उदयपुर 23
चूरू 22
झुंझुनूं 26
सीकर 21
जयपुर ग्रामीण 22
जयपुर 21
अलवर 21
भरतपुर 21
करौली धौलपुर 23
टोंक सवाई माधोपुर 20
बांसवाड़ा 27
चित्तौड़गढ़ 23
राजसमंद 28
भीलवाड़ा 23
कोटा 24
झालावाड़ बारा 26