राजस्थान सरकार के राजस्व मंत्री और सलूंबर जिले के प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा की सलूंबर जिले की जनता के संघर्ष और जन भावनाओं का भजन लाल सरकार ध्यान रखेगी यह बात पूरी जिम्मेदारी और जिले के प्रभारी मंत्री होने के नाते में सलूंबर की जनता से कह सकता हु ।
प्रभारी मंत्री मीणा ने कहा राजस्थान सरकार बनते ही विगत एक साल में जिस तरह से मुख्यमंत्री भजन लाल सरकार ने सलूंबर जिले के विकास हेतु बजट आवंटित किया हे उससे स्पष्ट हे की भाजपा की डबल इंजन की सरकार सलूंबर के गांव गांव ढाणी ढाणी का विकास करने को प्रतिबद्ध है । मीणा ने कहा की सलूंबर में स्वर्गीय विधायक अमृत लाल मीणा के 11 वर्षो में करवाए गए विकास कार्यों और केंद्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार के विकास के विजन और लोक कल्याण कारी योजनाओं की बदौलत जनता विनाशकारी ,विभाजनकारी सोच को नकारेगी और विकास की भाजपा की सोच को चुनेगी ।मंत्री मीणा ने कहा भाजपा एक बड़े अंतराल से सलूंबर विधानसभा का चुनाव जीतने जा रही है। मीणा ने कहा की एक विचारधारा ने क्षेत्र में अराजकता का माहोल बना दिया है,चाकूबाजी पत्थर बाजी की घटनाएं हो रही हे। सड़को पर रात रात भर आदिवासी यूवाओ के हाथो में महंगी बाइके देकर दौड़ाया जा रहा है ये लोग समाज में भय और भ्रम का माहोल पैदा कर रहे है।
मीणा ने कहा की गहलोत सरकार के 5 साल के कार्यकाल में सलूंबर का विकास ठप्प हो गया । जयसमंद में जाखम और माही का पानी लाने की परियोजना पर कार्य शुरू हो गया हे और आने वाले समय में सलूंबर के गांवों की तस्वीर बदल जायेगी । भाजपा जनजाति कल्याण ,महिला और युवा सशक्तिकरण ,शिक्षा ,चिकित्सा , कौशल विकास, पेयजल,सड़क और सामाजिक सुरक्षा जैसे विषयों पर रोड़ मैप बना कर काम कर रही है और परिवर्तन धरातल पर दिखने लगे हे ।