द नगरी न्यूज़ डेस्क : पाली से कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने विधानसभा सत्र के दौरान वित्त मंत्री दीया कुमारी की तारीफ की । उन्होने कहां महिला होते हुए और रहीस परिवार से होने के बावजूद तीन घंटे तक खड़े रहकर बजट भाषण दिया। जहां एक और विपक्ष भजनलाल सरकार को लेकर हंगामा कर रहा था वही दुसरी और विपक्ष के विधायक के द्वारा बजट को लेकर सरकार के मंत्री की तारीफ करना सब को हैरान करता है ।
कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने विधानसभा में भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा की में वित्त मंत्री दीया कुमारी और मुख्यमंत्री को सैल्यूट करता हुॅं वही उन्हेने दीया कुमारी की तारीफ करते हुए कहा की महिला होते हुए और रहीस परिवार से होने के बावजूद तीन घंटे तक खड़े रहकर बजट भाषण दिया। वही उन्हेने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा की में मुख्यमंत्री को सैल्यूट करता हुॅं जिन्होने इस सरकार में ऐसे वित्त मंत्री को जगह दी वही उन्हेने सरकार के बजट और मंत्रियों की भी तारीफ की ।
वही भाटी ने भजनलाल सरकार के द्वारा विधानसभा में पेश किये गये बजट में की घोषणाओ की भी तारीफ की उन्होने कहा की पाली के सोमनाथ मंदिर के विकास के लिए बजट में जो पैसा मंजूर किया उसके लिए में मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करता हुॅं । चही उन्हेने कहा की पाली के डेयरी प्लांट के लिए पैसा मंजूर करवाने के लिए मंत्री जोराराम कुमावत का आभार व्यक्त करता हूं।
चौमूं विधानसभा से कांग्रेस विधायक शिखा मील बराला ने भी बजट में की गई कुछ घोषणाओं की तारीफ की उन्होने कहा बजट में महिलाओं के लिए बायो टॉयलेट्स की घोषणा भी अच्छी है, जो स्वागत योग्य कदम है। वही तारीफ के साथ कई आरोप भी लगाया उन्होने कहा चौमूं में पानी की बहुत समस्या है लेकिन उस समस्या का कोई हल नही निकाला । वही उन्होने कहा की खाटू शयाम मंदिर के विकास के लिए सरकार ने बजट में घोषण की लेकिन सालासर मंदिर के विकास के लिए कुछ नही किया ।