अल्बर्ट हॉल से आज राजस्थान को उसका 14वां सीएम मिल गया है। भाजपा के सांगानेर से विधायक भजनलाल शर्मा ने 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ ली। इसके साथ ही दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने भी शपथ ली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर मौजूद रहे। राज्यपाल कलराज मिश्र ने भजनलाल,दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को गोपनीयता की शपथ दिलाई। हालांकि अभी मंत्रियों की नियुक्ति पर संशय बना हुआ है। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्ताार हो सकता है।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहे जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह,नितिन गडकरी,जेपी नड्डा के अलावा अन्य नेता भी मौजूद रहे। इसके अलावा पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी समारोह में मौजूद रहे। इस दौरान मंच पर अशोक गहलोत,केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आपस में चर्चा करते हुए नजर आए। समारोह स्थल पर तीन मंच तैयार किए गए हैं, एक मंच पर देशभर से आए साधु-संतों को बैठाया गया है, वहीं दूसरे मंच पर सभी पॉलिटिकल लीडर्स और तीसरा मंच शपथ के लिए बनाया गया। शपथ समारोह में भाग लेने के लिए मप्र के सीएम मोहन यादव, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेता जयपुर पहुंचें।
शपथ से पहले सीएम भजनलाल अपने माता—पिता से भी मिले और माता—पिता के पैर धोए,भजनलाल का आज जन्मदिन भी है तो ऐसे में उन्होंने आज गोविंद देवजी के अलावा मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए।