रामगढ़ में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने एससी समाज की सभा को संबोधित किया। आरक्षण समाप्त करने को लेकर कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे प्रचार को भ्रम बताया और उसे पर तीखा हमला बोल दिया।
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने यह कहा है कि वह आरक्षण पर कभी चोट नहीं आने देंगे जबकि कांग्रेस चाहती है कि एसी का आरक्षण समाप्त करके उसको मुसलमान को दिया जाए। 1961 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने आरक्षण समाप्त करने को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा कि आरक्षण के कारण सेकंड दर्जे के नागरिक पैदा होते हैं,आरक्षण से योग्यता मरती है।यह वह हवा में नहीं बोल रहा यह रिकॉर्ड कि राजीव गांधी ने एक समाचार पत्र को इंटरव्यू छाप की आरक्षण से बुद्धू पैदा होते हैं । 1990 में बीपी सिंह प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी नेता प्रतिपक्ष थे उन्होंने आरक्षण को लेकर कहा कि ओबीसी को आरक्षण नहीं मिलना चाहिए इसको लेकर उन्होंने दो घंटा 43 मिनट भाषण दिया था । ओबीसी को आरक्षण नहीं दिए जाना चाहिए अब आप यह बताएं आरक्षण के खिलाफ कौन है सितंबर 2024 में राहुल गांधी अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में कहते हैं कि अगर मुझे अवसर मिला तो आरक्षण को समाप्त करूंगा नेहरू गांधी राजीव गांधी राहुल गांधी सब आरक्षण के खिलाफ बोलते हैं और बीजेपी को कहते हैं कि यह आरक्षण को खत्म करेंगे यह लोग भ्रम को फैलाते हैं इनके भ्रम में नहीं आना
कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मुंबई नॉर्थ से अंबेडकर चुनाव जीत रहे थे लेकिन उन्होंने वहां पर जाकर अंबेडकर को चुनाव भरवारा उन्होंने श्रमिकों से कहा कि आपको दो वोट देने का अधिकार है आप दो वोट दें इसके बाद उन्होंने पिता सिंह अधिकारी से कहकर उनको दो वोट एक बालक पेपर पर दिलवा दी जिससे वह अंबेडकर 14374 वोट से चुनाव हार गए। उनके 74333 बोट रिजेक्ट हुए थे कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अंबेडकर चुनाव जीते और लोकसभा में पहुंचे।