बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हरियाणा की विधायक एवं करौली धौलपुर-लोकसभा प्रभारी शकुंतला खटक विधानसभा चुनाव का फीडबैक लेने पहुंची थी। निजी रिसोर्ट में चल रहे कार्यक्रम के दौरान लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव के सैकड़ो समर्थक भी कार्यक्रम में पहुंच गए। मंच पर क्षेत्रीय विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा एवं उनके समर्थक बैठे हुए थे। इसे देख संजय जाटव के समर्थक भड़क गए और हंगामा खड़ा कर दिया। प्रभारी के सामने ही संजय जाटव के समर्थकों ने विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया।
बता दे करौली धौलपुर लोकसभा प्रभारी शकुंतला खटक प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र का बुधवार को फीडबैक लेने आई थी। बसेड़ी कस्बे के निजी रिसोर्ट में वर्तमान कांग्रेसी विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। उनके समर्थक और संगठन पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद थे। विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया जा रहा था।
इसी दौरान वर्ष 2019 में लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव सैकड़ो की तादाद में समर्थकों को साथ लेकर कार्यक्रम में पहुंच गए। रिसोर्ट में जाकर कुर्सियों पर भी बैठ गए। कार्यक्रम पहले से ही संचालित हो रहा था। लेकिन मंच पर संजय जाटव को नहीं बुलाया गया। इसके बाद संजय जाटव अपने समर्थकों को साथ लेकर रिसोर्ट से जाने लगे। जब खिड़की लाल बेरवा ने बैठने को कहा तो उनके समर्थक भड़क गए और मंच पर पहुंच गए। विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा एवं संजय जाटव दोनों नेताओं के समर्थकों के बीच तीखी हो गई। मंच पर ही हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद दोनों के समर्थक रिसोर्ट के बाहर मैदान में पहुंच गए।
लोकसभा प्रभारी शकुंतला खटक एवं विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा का घेराव कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। करीब 1 घंटे तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइस कर मामले को शांत कराया। पूरी घटना के वीडियो जिलेभर की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से 2019 में लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव भी वर्तमान विधायक खिलाड़ी लाल बेरवा का विरोध कर टिकट की दावेदारी ठोक रही है।