मानसून के समय आने वाली सीवरेज संबंधी समस्याओं के मद्देनजर सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में अग्रिम तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसी क्रम में विधायक गोपाल शर्मा ने बुधवार को हैरिटेज नगर निगम के संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बारिश से पहले सीवरेज के पर्याप्त प्रबंध करने और सीवरेज सफाई व्यवस्था को मानवरहित बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। विधायक शर्मा ने मानसून से पहले सभी सीवर लाइनों की सफाई और जरूरतमंद इलाकों में नई लाइन डालने के निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि ऑनलाइन प्रगति रिपोर्ट की व्यवस्था भी होनी चाहिए, जिससे प्रत्येक काम का विवरण जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने रेस्पॉन्स टाइम घटाने की जरूरत पर भी बल दिया और कहा कि जनता को यह महसूस होना चाहिए कि सिस्टम उनके बारे में चिंता करता है।
विधायक शर्मा ने प्रमुख अधिकारियों के नेतृत्व में एक सप्ताह के भीतर पूरे विधानसभा क्षेत्र का सर्वे करवाने का निर्देश दिया , जिससे अलग-अलग इलाकों की प्राथमिकताओं का खाका तैयार हो सके। उन्होंने अधिकारियों को सर्वे करके क्षतिग्रस्त सीवर लाइनें चिह्नित करने, मैनहोल कवर करने, और नई सीवरेज लाइनों के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर लंबित परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने को कहा। शर्मा ने कहा कि आपातकालीन अपवाद कहीं भी हो सकते हैं, लेकिन हमें अतीत से सीख लेकर पूर्व नियोजित तैयारियां रखनी चाहिए।
सीवरेज टैंक और पाइपलाइन की सफाई संबंधी कार्य में विधायक शर्मा ने रोबोटिक उपकरणों का इस्तेमाल करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि इंसान को नाले की सफाई के लिए उतारना पाप से कम नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि इसके लिए जरूरी उपकरण पर्याप्त रूप से उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन इलाकों में हों विशेष प्रबंध विधायक गोपाल शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों को ऐसे इलाकों की लिस्ट दी, जहां हर साल मरम्मत के बावजूद स्थिति बिगड़ जाती है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में अस्थाई मरम्मत पर निर्भर नहीं रहें और नई सीवर लाइन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर तुरंत स्वीकृत करवाएं। साथ ही, एक अधिकारी को विशेष रूप से कच्ची बस्तियों की समस्याओं की निगरानी के लिए लगाया जाए।
- जैन मंदिर (अजमेर रोड) से अयोध्या पथ तक
- न्यू सांगानेर रोड पर गुर्जर की थड़ी होते हुए करतारपुरा नाले तक।
- विपुल मोटर्स से श्यामा नगर, कटेवा नगर होते हुए प्रेम नगर और आश्रम विहार तक।
- राधा विहार कॉलोनी से सुल्तान नगर होते हुए गोपालपुरा बाईपास तक।
- चिंकारा कैंटीन से जयपुर जंक्शन होते हुए अजमेर पुलिया तक।
- हरिपुरा सब्जी मंडी से द्रव्यवती नदी तक (नई लाइन)।