अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अत्याचार, बलत्कार और भ्रष्टाचार के मामलों में बढोतरी हुई है और राजस्थान की सरकार ने बर्बरता की सीमा लांघ दी है। एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार सिंह मीणा का कहना है कि राजस्थान में पूरी सरकारी मशीनरी फेल हो चुकी है तथा प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हत्या, बलात्कार जैसे प्रतिदिन हो रहे जघन्य अपराधों के कारण प्रदेश की जनता में भय व्याप्त है। करौली गैंगरेप-हत्या, जोधपुर जेएनवीयू गैंगरेप, जोधपुर के स्कूल में 7 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म व जोधपुर के ओसियां हत्याकांड ने सिद्ध कर दिया है कि अपराधियों के हौसले प्रदेश में बुलंद हैं और राज्य सरकार ने उनसे गठजोड़ कर लिया है।
पुलिस को रही आगे
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि प्रदेश के युवाओं तथा विद्यार्थियों की आवाज को बुलंद किया जा रहा है और अलग-अलग स्थानों पर लगातार राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर आंदोलन किए जा रहे है। जिससे सरकार बुरी तरह तिलमिला गई है और राज्य में युवाओं-विद्यार्थियों पर पुलिसिया दमन करवा रही है। पुलिस सहित राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियां प्रोपेगंडा फैलाने में व्यस्त हैं जिससे प्रदेश में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था से ध्यान भटकाया जा सके। एबीवीपी का कहना है कि जयपुर में गहलोत सरकार की विफलताओं तथा प्रदेश में बढ़ते अपराध के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर जिस तरह से लाठीचार्ज हुआ उससे इंदिरा सरकार द्वारा लगाए गए आपातकाल में पुलिसिया बर्बरता की यादें ताजा हों गई।
युवा त्रस्त
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार सिंह मीणा कहा कहना है कि कांग्रेस की सरकार में राजस्थान का युवा त्रस्त हो चुका है। आरपीएससी की एक भी परीक्षा बिना भ्रष्टाचार के पूरी नहीं हो रही, कांग्रेस के नेताओं के नाम युवाओं की आशाओं पर भ्रष्टाचार का पानी फेरने में आ रहे हैं। घूस, भ्रष्टाचार,हत्या, बलात्कार राजस्थान की पहचान न बनें, इसलिए प्रदेश के विद्यार्थियों और युवाओं को एकजुट किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कांग्रेस और गहलोत सरकार के प्रोपेगंडा तथा सरकार चलाने की अक्षमता के विरोध में अपना संघर्ष जारी रखेगी।