द नगरी न्यूज़ डेस्क : राजस्थान में 4 जून के चुनावी नतीजों के बाद से ही कांग्रेस में ख़ुशी की लहर है पिछले 2 लोकसभा चुनाव के मुकाबले में पार्टी ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया इस बार कांग्रेस राजस्थान में खाता खुलने में कामयाब रही अब इस बीच कांग्रेस पार्टी के राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के हवाले से के बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आयी है
कांग्रेस सूत्रो मुताबिक,AICC. और कुछ प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में जल्दी ही बदलाव होने वाले हैं। राजस्थान के प्रभारी,AICC. महासचिव रंधावा को बदला जाएगा और उनके जगह पर नई नियुक्ति होगी। इन चुनावों में रंधावा लोकसभा सांसद के रुप में चुने जा चुके हैं और उन्होंने एक स्टेटमेंट भी दिया है कि, वो राजस्थान की जिम्मेवारी से मुक्त होना चाहेंगे। इसके अलावा कांग्रेस के कई और महासचिव जो राज्यों में प्रभारी का पद संभाले हुए है उन्हें भी हटाए जाने की चर्चा है
कई प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भी बदले जाएंगे। जिन पी.सी.सी. अध्यक्षों को बदलने की संभावना है उनमें बिहार, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और हिमाचल प्रदेश मुख्य हैं कांग्रेस का प्रदर्शन इस राज्यों में काफी ख़राब रहा है और पार्टी नेतृत्व अपनी राज्य इकाइयों में बदलाव करके इनमे नई जान डालना चाहता है
कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश में सभी 29 सीटों पर और हिमाचल प्रदेश में सभी 5 सीटों पर हारी है और छत्तीसगढ़ में उसे टोटल 11 लोकसभा सीटों में से महज 1 सीट पर जीत हासिल हुई इन बदलाव को लेकर विचार विमर्श शुरू होने वाले है और 3 जुलाई को होने वाले 18वी संसद के विशेष सत्र के बाद परिवर्तन होने की संभावना