देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय पर बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, संगठन के पदाधिकारी और संबधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत हेतु राजस्थान के कोने -कोने से लाभार्थी और कार्यकर्त्ता पधार रहे है। कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने के लिये अलग-अलग कार्यो की जिम्मेदारी अलग-अलग पदाधिकारियों को दी गई है। पिछले कई दिनों से कार्यकर्त्ता उत्साहित होकर तैयारियों में लगे हुए है। हमारे लिये यह गर्व की बात है कि भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजस्थानवासियों को विभिन्न सौगातें मिलेगी। कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन कार्यक्रम की तैयारियों के निमित संगठन के पदाधिकारी और व्यवस्था के निमित लगाये गये पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में आगामी रूप रेखा निश्चित कर से सुझाव मांगे गये और व्यवस्था टोलियो को कार्याे का विभाजन कर मार्गदर्शित किया ।
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने बताया कि भाजपा सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पधारना राजस्थान वासियों के लिए गौरव की बात है। देश के प्रधानमंत्री राजस्थान के लिए कई सौगातों की घोषणा भी करेंगे। प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के स्वागत का कार्यक्रम भव्य होना चाहिए और राजस्थान के कोने-कोने से पधार रहे लाभार्थियों और आमजन को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पडे़ इस हेतु सभी पहलुओं का ध्यान रखते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है । इस निमित पांडल व्यवस्था, जल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था,वाहन व्यवस्था, भोजन व्यवस्था आदि की जिम्मेदारी सम्भाल रहे पदाधिकारियों से सुझाव लिए और कार्य योजना बनाकर अपनी जिम्मेदारीपूर्ण पूरी करने के किए मार्गदर्शित किया । बैठक में प्रदेश महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, मिथलेश गौतम कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह-प्रभारी भवानी शंकर शर्मा, और रजनीश चनाना, उप महापौर पुर्नीत करनावट सहित प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।