आज प्रदेश कार्यालय में आप उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता कीर्ति पाठक और देवेंद्र यादव देव ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। कीर्ति पाठक ने कहा भाजपा जनता की बजाय चंद उद्योगपतियों की सेवा में लगी हुई हैं।उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी को राहत का झांसा देती है ,जबकि बीजेपी के लिए डबल इंजन की सरकार का अर्थ मोदी जी के परम स्नेही मित्र अड़ानी को फ़ायदा पहुँचाने तक सीमित है। महाराष्ट्र के बाद राजस्थान में बिछी सुनियोजित भ्रष्टाचार की शतरंज की बिसात का पर्दाफाश करते हुए उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार अडानी से महंगी दरों पर बिजली खरीद के लिए समझौता करने जा रही हैं जिस के बाद पूरे 25 साल तक अड़ानी को आम जनता को लूटने की आज़ादी मिल जाएगी।
कीर्ति पाठक ने बताया कि पहले अड़ानी द्वारा राजस्थान सरकार के साथ अपने थर्मल पॉवर प्लांट के विस्तार ( 3200 मेगावाट ) का MOU साइन किया जाता है फिर सौर ऊर्जा के प्लांट ( 8000 मेगावाट उत्पादन ) की स्थापना करने के लिए राज्य सरकार के साथ MOU साइन किया जाता है। फिर राज्य सरकार एक मिक्स बिजली सप्लाई का टेंडर ( 11200 मेगावाट ) जारी किया है। मिक्स टेंडर की शर्त के कारण राजस्थान के छोटे उद्योगपतियों स्वतः ही टेंडर प्रक्रिया से बाहर हो जाते हैं और अडानी को ठेका देने की तैयारी हो रही हैं।उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी इसके खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव देव ने बताया आज राजस्थान में बिजली कंपनी का घाटा बढ़कर 1.5 लाख करोड़ से ज्यादा हो गया हैं।सरकारी विभागों पर 1500 करोड़ से ज्यादा बकाया हैं,पिछले दिनों जयपुर CMHO कार्यालय और सैटेलाइट अस्पताल का कलेक्शन काटने से जनता की जिंदगी खतरें में आ गई थी। मंहगी बिजली पर शोर मचाने वाली भाजपा ने एक बार फिर सरचार्ज बढ़ा दिया है।आज प्रति यूनिट 2.5 रुपए तक सरचार्ज भाजपा सरकार वसूल रही हैं।अदानी के बकाया करीब 7200 करोड़ रुपए भी जनता से सरचार्ज के जरिए वसूले जा रहे हैं।
बिजली विभाग को बर्बाद करके इसको निजी उद्योगपतियों को बेचने की तैयारी प्रदेश भाजपा सरकार कर रही हैं।इसकी शुरुवात 150 सब स्टेशन को निजी हाथों में सौंपकर की जा रही हैं। बाड़मेर में 2000 करोड़ की लागत से बना लिग्नाइट पावर प्लांट भी 2016 से बंद हैं,40 से ज्यादा कर्मचारी घर बैठे तनख्वाह ले रहे हैं।भाजपा सरकार पावर प्लांट को शुरू करने के बजाय उसे बेचने की तैयारी में हैं। देश में बेरोजगारी में राजस्थान नंबर 2 पर हैं,ऐसे में सरकार रोजगार सृजन की बजाय सरकारी संस्थानों को बेचने में लगी हैं।आम आदमी पार्टी बिजली विभाग में फैली लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से आंदोलन शुरू करेगी।