द नगरी न्यूज़ डेस्क : आदिवासियोंं के DNA टेस्ट को लेकर दिए विवादित बायान को लेकर राजस्थान विधानसभा मे चल रहे बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का इस्तीफा मांगा। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा जब तक शिक्षा मंत्री माफी नही मांगते तब तक विपक्ष उनका जवाब नही सुनेगा। इस को लेकर सदन में हंगामा हो गया और विपक्ष वॉक आउट कर गया।
राजस्थान विधानसभा में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जवाब देने के लिए खडे हुए तो सदन में हंगामा हो गया और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली ने कहा जब तक शिक्षा मंत्री माफी नही मांगते तब तक विपक्ष उनका जवाब नही सुनेगा। इसी को लेकर विपक्ष ने मदन दिलावर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।
हालि कुछ दिन पहले भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा डूंगरपुर से सांसद राजकुमार रोत ने कहा था में हिंदू नही हुॅं और आदिवासी का धर्म हिंदू नही है। इसी का जवाब देते हुए मदन दिलावर ने कहा था की ये तो पुर्वजो से पता चल जाएगा। नही तो DNA टेस्ट करवा लेंगे । इसी बयान को लेकर विपक्ष ने आज सदन में मदन दिलावर का विरोध किया और माफी की मांग की।