कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर है और एक के बाद एक रैली कर रहे हैं। उन्होंने बुधवार यानी 22 नवंबर को भरतपुर के नदबई, धौलपुर के राजाखेड़ा और गंगापुर सिटी में रैली को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह और बिजनेसमैन गौतम अडाणी पर निशाना साधते हुए जमकर हमला बोला।
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “जेबकतरा अकेला नहीं आता, तीन लोग साथ आते हैं। सबसे पहले एक बंदा सामने से आता है आपके ध्यान को उल्टी-सीधी बात बोलकर भटकाता है, तभी दूसरा पीछे से आता है और ब्लेड से जेब काट लेता है। और, फिर तीसरा बंदा देखता है कि जिसकी जेब कटी, अगर उसने कोई आवाज की तो उस पर आक्रमण कर दे, उसको डरा दे। भीड़ को पता लग गया तो उसको धमकाने का काम करता है।
Read More >>> राजस्थान में सरकार नहीं, माफियागीरी चल रही : योगी आदित्यनाथ
इसी तरह प्रधानमंत्री मोदी का काम आपके ध्यान को इधर-उधर भटकाने का है। वो टीवी पर आते हैं, कहते हैं- थाली बजाओ, मोबाइल की लाइट ऑन करो, हिंदू-मुस्लिम, नोटबंदी, मुझे फांसी लगा दो। ध्यान इधर-उधर करने वाले नरेंद्र मोदी, जेब काटने वाले अडाणी और बाद में लाठी मारने वाले अमित शाह।