द नगरी न्यूज़ डेस्क : एनडीए सरकार बने अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ है और बीजेपी पर मुश्कि लें आना शुरू हो गई हैं। जहां उस पर राजनीतिक हमले हो रहे हैं वहीं उसके नेताओं पर भी कई केस दर्ज हो रहे हैं। साथ ही नीट मामले में सुप्रीम कोर्ट से भी उस पर कई प्रहार हो रहे हैं। दरअसल, बीजेपी के हार पर संघ प्रमुख व अन्य वरिष्ठों द्वारा पीएम मोदी पर हमले के बाद विपक्षी दलों ने भी भाजपा को घेरना शुरू कर दिया। यूबीटी, कांग्रेस व राजद ने जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि जनता ने तो अंहकार को नकारा ही अब संघ ने भी उनको आइना दिखा दिया है। उधर नीट पेपर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मंत्रालय के एजेंसी एनटीए को धांधली मामले में नोटिस भेजा है। वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता येदियुरप्पा पर पोक्सो एक्ट में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी के अहंकार को रोक दिया है। लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन होती है। संजय राउत ने भाजपा पर 30 से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव अधिकारियों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है। यह मामला कोर्ट में जाएगा। राउत ने आगे कहा, बीजेपी बुरी तरह से हार गई। मोदी और अमित शाह हार गए हैं। वाराणसी में नरेंद्र मोदी हार गए हैं। भगवान सब जगह हैं। आप अयोध्या, चित्रकूट और प्रभु राम की भूमि नासिक, रामेश्वरम और रामटेक में हारे। जहां-जहां भगवान श्रीराम रहे, वहां सभी पवित्र भूमि पर अहंकार का पराभव हुआ है। संजय राउत ने कहा रावण अहंकारी था। इसलिए भगवान श्रीराम ने उसका वध किया। आज वही अहंकार राम के नाम पर चल रहा था। इसे जनता ने रोक दिया है। मगर पूरी तरह से पराजित नहीं हुआ है, वो काम आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) को करना पड़ेगा।