द नगरी न्यूज़ डेस्क (दीपेंद्र कुमावत)। प्रदेश में प्रचंड गर्मी और हीटवेव का प्रकोप लगातार जारी है जिसकी चपेट में आने से आमजन का हाल बेहाल हो रहा है यह ही हिट स्ट्रोक के चलते कई लोगो की मौत भी हो रही है और अधिकांश लोग जिंदगी और मौत से लड़ रहे है दरअसल राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में गर्मी के कारण अब तक सिर्फ 5 मौते हुई हैं. लेकिन राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा समेत कांग्रेस के दिग्गज नेता इससे कई गुना ज्यादा मौत के आंकड़े जनता के सामने पेश कर रहे हैं. इस कारण लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, और नेताओं में सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई हैं. शुक्रवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. और कहा है कि भजनलाल सरकार हीटवेव से मौत के आंकड़े प्रदेश की जनता से छिपा रही है
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि भीषण गर्मी और हीटवेव के प्रबंधन में प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह विफल रही, और अब हाई कोर्ट के आदेश के बाद मृतकों को मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के आंकड़े छिपा रही है. प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा SMS अस्पताल से चौंकाने वाली सूचना है, जहां हीटवेव से मौत के बाद करीब 40 अज्ञात लोगों के शव मोर्चरी में हैं. लेकिन सरकार का ध्यान कहीं और है यैह ही नहीं हर दिन करीब 20-25 अज्ञात लोगों के शव मोर्चरी में आ रहे हैं. लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए मौत के अलग-अलग कारण बताकर 3 दिन के भीतर पोस्टमार्टम करके मामलों को निपटा रही है. हालांकि हिट स्ट्रोक से मौत होने पर मुआवजा देने की मांग राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी उठाई थी
प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि आमतौर पर अज्ञात शव की शिनाख्त करना, पुलिस की कार्रवाई और परिवार को ढूंढने और समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करने की प्रक्रिया में करीब 7 दिन लग जाते हैं, जिसके पश्चात डेड बॉडी को डिस्पोज किया जाता है. लेकिन प्रदेश की सरकार द्वारा मृतक का 3 दिन में ही पोस्टमार्टम करके मामला निपाटाया जा रहा है. ये आंकड़े सिर्फ SMS अस्पताल के हैं, पूरे प्रदेश के हालात तो चिंताजनक है. सरकार सिर्फ 5 लोगों की हीटवेव से मौत बता रही है, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में भयंकर गर्मी और हीटवेव से मौतों का आंकड़ा बेहद डरावना है.