तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन सनातन धर्म पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने के बाद उन्हें आखिरकार अपने बयान को लेकर सफ़ाई देनी पड़ी है। साथ ही उनके बयान पर सोशल मीडिया भी अलग-अलग नजर आ रहा है। एक तरफ कई लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कई लोग उनके समर्थन में नजर आ रहे हैं।
दरअसल, मामला ये है कि डीएमके नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने 'सनातन धर्म को मिटाने' के मुद्दे को लेकर हो रहे एक सम्मेलन में कहा कि 'सनातन धर्म मलेरिया डेंगू की तरह है जिसे मिटाना ज़रूरी है।'
उन्होंने सनातन धर्म के बारे में कहा कि, "ऐसी कुछ चीज़ें होती हैं जिनका विरोध करना काफी नहीं होता, हमें उन्हें समूल मिटाना होगा। मच्छर, डेंगू बुख़ार, मलेरिया, कोरोना ये ऐसी चीज़ें हैं जिनका हम केवल विरोध नहीं कर सकते हमें इन्हें मिटाना होगा। सनातन भी ऐसा ही है।"