भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने आज झंझुनूं में राजेंद्र भांबू और खींवसर विधानसभा क्षेत्र में रेवंतराम डांगा के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान कांग्रेस और कांग्रेसी नेताओं के साथ आरएलपी नेता पर कड़ा प्रहार किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि झुंझुनूं में कांग्रेसी नेताओं ने राजस्थानी कहावत ‘‘अंधा बांटे रेवड़ी, फिर फिर अपने को दे‘‘ को चरिथार्थ कर दिया। इन्हें झुंझुनूं में कोई दूसरा नेता नजर ही नहीं आ रहा। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की जननी है, इनके शीर्ष नेतृत्व से लेकर प्रदेश स्तरी नेताओं के खिलाफ मुकदमें चल रहे है, अधिकांश कांग्रेसी नेता और उनके परिवार वाले जमानत पर आकर राजनीति कर रहे है। ऐसे में जनता के खून-पसीने की कमाई को खाने वाले इन नेताओं से अब सवाल पूछना होगा कि भ्रष्टाचार को पल्लवित करने वाली कांग्रेस पार्टी ने क्या किया ?
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने दशकों तक बैठकर घोटाले पर घोटाले किए और जनता के टैक्स के रूप में जमा पैसे का गबन किया। जबकि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के पैसे का सदुपयोग करते हुए विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लिए काम किया। पिछली सरकार ने भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कराए, जबकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पेपरलीक माफियाओं को सलाखों तक पहुंचाने का काम किया। अब झुंझुनूं एवं खींवसर क्षेत्र के विकास के लिए हमें कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए केंद्र में मोदी सरकार, राज्य में भाजपा सरकार और स्थानीय स्तर पर भाजपा प्रत्याशी को जीताकर विधानसभा भेजना होगा। भाजपा सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। हमें भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले कांग्रेसी नेताओं की गिरेबां पकड़ कर सवाल तो पूछने ही होंगे! राठौड़ ने कहा कि खींवसर में कांग्रेस के अलावा एक अन्य दल के प्रत्याशी भी मैदान में है, ये आरएलपी के नेता कभी भाजपा से तो कभी कांग्रेस से गठबंधन करते है लेकिन इस बार ये अपनी पत्नी को जीताने के लिए जुटे हुए है। परिवारवाद को जनता स्वीकार नहीं करेगी।