राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, राजनीतिक दलों ने प्रचार को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है।
इसी कड़ी में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का झुंझुनू का दौरा का कार्यक्रम भी शामिल है। हालांकि, इसे लेकर बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला है। बीजेपी नेता सतीश पूनिया ने राजधानी जयपुर में मीडिया से बातचीत में प्रियंका गांधी के झुंझुनू दौरे पर कहा कि पिछली बार जब वह निवाई आईं तो उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया था।
Read More >>> सचिन पायलट ने ज्योतिषी से निकलवाई तारीख, इस दिन शुभ मुहूर्त में करेंगे नामांकन दाखिल
इतना ही नहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री पद का अपमान करते हुए झूठा बयान भी दिया, सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान की जनता प्रियंका गांधी से पूछ रही है कि उन्होंने कहा था- लड़की हूं, लड़ सकती हूं, तो क्या वह राजस्थान में रेप पीड़ित महिलाओं के लिए लड़ रही हैं? उन्हें जवाब देना चाहिए कि राजस्थान की महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा कब मिलेगी?